कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद ये राज्य एक बार फिर सुर्खियों में है। कर्नाटक में जहां नई सरकार के गठन की प्रकिया चल रही है। सीएम कौन होगा इस पर मंथन किया जा रहा है। ये तो हई राजनीतिक चर्चा। अब हम बात करते हैं कर्नाटक के प्रशासनिक क्षेत्र की। यहां के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई निदेशक का नया निदेशक बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। उनका नाम पैनल में शामिल है।
- जल्द मिलेगा सीबीआई का नया निदेशक
- पैनल में प्रवीण सूद का नाम भी शामिल
- कर्नाटक के डीजीपी हैं प्रवीण सूद
- कांग्रेस ने जताया सूद के नाम पर विरोध
- अगले सप्ताह हो सकती है नियुक्ति की घोषणा
- पैनल में तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम
- पीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने बनाया पैनल
- सूद का वरिष्ठता के आधार पर नया निदेशक बनाना तय
- सीबीआई के मौजूदा निदेशक का कार्यकाल 25 मई को होगा पूरा
- फिलहाल सुबोध कुमार जायसवाल है सीबीआई के निदेशक
दरअसल सीबीआई निदेशक चुनने के लिए प्रधानमंत्री के साथ सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता की बैठक हो चुकी है। जिसमें दो और नाम भी सूची में थे लेकिन कर्नाटक के डीजीपी सूद के नाम पर सहमति बनने की चर्चा है। कयास लगाया जा रहा है कि वरिष्ठता के आधार पर प्रवीण सूद को सीबीआई डायरेक्टर बनाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का नया निदेशक बनाने लिए उनका नाम पैनल में शामिल किया गया है। केन्द्र सरकार उन्हें सीबीआई का निदेशक बना सकती है। बता दें एक दिन पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन सदस्य चयन समिति ने नामों पर मंथन किया था। तीन सदस्य इस समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के साथ भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं। तीन सददस्यों वाली इस समिति ने कैबिनेट की समिति को शॉर्टलिस्ट कर जो नाम भेजे हैं उनमें कर्नाटक डीजीपी प्रवीण सूद का नाम सबसे आगे है। इसके बाद मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना और अग्निशमन सेवा नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड डीजी ताज हसन का नाम शामिल होना बताया जा रहा है।
अधीर रंजन चौधरी ने किया सूद का विरोध
लेकिन इस बीच ये बात सामने आ रही है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रवीण सूद के नाम का विरोध किया है। अपने विरोध का नोट भी दर्ज किया। बता दें कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भी कई बाद डीजीपी सूद को लेकर विरोध जता चुकी है। उन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप भी कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार लगा चुके हैं। दरअसल सूद उन अधिकारियों के पैनल में शामिल नहीं थे। जिन्हें पहले सीबीआई निदेशक के पद के लिए सूचीबद्ध किया गया था। बताया जाता है कि प्रवीण सूद का नाम अंतिम समय में सूची में शामिल किया गया था। सूत्र बताते हैं कि बैठक में कर्नाटक, दिल्ली और अन्य राज्यों के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा की गई। बता दें सीबीआइ के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है। उन्हें दो साल के लिए सीबीआइ का निदेशक बनाया गया था।