Income Tax raid:50 ठिकाने से 1300 करोड़ की काली कमाई का खुलासा

Karnataka black money Income Tax Department raid

Karnataka News: Income Tax Department की टीम ने हाल ही में कर्नाटक में की गई छापेमारी के बाद 1300 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का पता लगाया है। CBDT के अनुसार यह छापेमारी कर्नाटक में कुछ रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ साठगांठ करने वालों के खिलाफ की गई। ये छापेमारी 20 अक्टूबर और 2 नवंबर को बेंगलुरु, मुंबई और गोवा में करीब 50 ठिकानों पर की गई थी।

CBDT का कहना है अब तक हुई छापेमारी में 1300 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का खुलासा हुआ है। इस दौरान नगदी के रूप में मिली इस अघोषित संपत्ति के अलावा 24 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने की ज्वैलरी भी जब्त की गई है। बता दें टैक्स चोरी की शिकायत के बाद नोएडा Income Tax टीम ने सेक्टर 68 के बी ब्लॉक स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी यूनाइटेड एक्सिम में छापेमारी की थी।

करोड़ों के ट्रांजेक्शन के सबूत मिले

छापेमारी के दौरान लाखों की नकदी और करोड़ों रुपए के अनएकाउंटेड ट्रांजेक्शन मिले। कार्रवाई में अब तक करीब 64 लाख कैश मिला। जिसमें 60 लाख का ब्यौरा नहीं दिया जा सका। वहीं टैक्स में करीब 5 करोड़ रुपए की हेराफेरी बताई जा रही है।

जब्त किए आपत्तिजनक साक्ष्य

तलाशी अभियान के दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त किए गए। वहीं कुछ भूस्वामियों ने कई वर्षों के लिए अपने ITR भी दाखिल नहीं किए। जहां उन्हें पूंजीगत लाभ आय अर्जित हुई थी। हालांकि जब कर चोरी की बात कारोबारियों के सामने रखी गई तो उन्होंने अपनी चूक स्वीकार की और अपने संबंधित मामलों में पाए गए पूंजीगत लाभ से आय का खुलासा करने और उस पर देय करों का भुगतान करने पर सहमत हुए। फिलहाल इन सभी मामलों में जांच जारी है।

 

Exit mobile version