बेंगलुरु। दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की हलचल बढ़ गई है। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक राज्य में चुनाव के लिए अधिसूचना नहीं जारी की है, लेकिन राजनीतिक दलों और उसके नेताओं में चुनावी सरगर्मियां काफी जोरों पर हैं। सभी पार्टियां और नेता अपनी.अपनी रणनीति पर तेजी से काम कर रही हैं। ताकि एक दूसरे को चुनाव के मैदान में कड़ी टक्कर दे सकें।
- चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है चुनाव का ऐलान
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज
- उगादी पर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची
- आप पहले ही तय कर चुकी है प्रत्याशी
कांग्रेस के 125 प्रत्याशी तैयार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उगादी त्योहार के मौके पर कांग्रेस 125 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी करने जा रही है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव कभी भी घोषित हो सकते हैं। ऐसे में सियासी दलों ने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन तेज कर दिया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 125 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। ऐसे में बुधवार 22 मार्च को को उगादी त्योहार के मौके पर कांग्रेस जारी करेगी। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पिछले दिनों नई दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लंबी चर्चा के बाद 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 125 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है। उम्मीदवार चयन को लेकर हुई बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया था कि 125 उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है और सूची कभी भी जारी की जा सकती है।
AAP के 80 उम्मीदवार उतरे मैदान में
वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई है। पार्टी ने पहली सूची में 80 उम्मीदवारों को विधानसभा का टिकट दिया है। शेष सीटों पर भी पार्टी जल्द प्रत्याशी तय करेगी। बता दें वह कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। आप की पहली सूची में सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा को चिकपेट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक के पूर्व अधिकारी के मथाई को शांति नगर, बीटी नागन्ना को राजाजीनगर, मोहन दसारी को सीवी रमन नगर, शांतला दामले को महालक्ष्मी लेआउट और अजय गौड़ा को पद्मनाभनगर से टिकट देकर मैदान में उतारा है। पार्टी के कर्नाटक राज्य प्रमुख पृथ्वी रेड्डी का कहना है ये उम्मीदवार समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारे उम्मीदवारों की सूची की औसत आयु केवल 46 साल है। हमारे उम्मीदवारों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवार 45 साल से भी कम उम्र के हैं।
24 मई को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
बता दें कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए चुनाव होना है। ये चुनाव संभवतः मई में होंगे। कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई 2023 को समाप्त हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था। चुनाव के बाद जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई थी। जिसमें एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे लेकिन जुलाई 2019 में विधानसभा में कांग्रेस और जेडीएस के कई विधायकों ने इस्तीफे दिए थे। जिसके चलते गठबंधन सरकार गिर गई थी। इसके बाद तस्वीर में बीजेपी आई और पार्टी ने राज्य सरकार का गठन किया। बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाया गए। 26 जुलाई 2021 को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई 2021 को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।