कर्नाटक विधानसभा चुनाव, चरम पर प्रचार,रोड शो के लिए सड़क पर उतरे पीएम मोदी,रोड में लहराए बजरंगबली के झंडे

Modi roadshow

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार अब पूरे चरम पर पहुंच चुका है। यहां 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव के लिए मेगा रोड शो के लिए सड़क पर उतरे।

पीएम का रोड शो कर्नाटक की 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो के दौरान 10 लाख से ज्यादा लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है। शनिवार को जब बेंगलुरु में पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो के लिए उतरे तो सड़क किनारे लोगों की भीड़ लग गई। पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। लोग सड़क किनारे मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। लोग पीएम मोदी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। लोग ढोल-नगाड़ों की धुन पर प्रधानमंत्री का इंतजार करते नजर आए। कहीं सड़क किनारे मंदिर के पुजारियों के साथ मंत्र जाप हो रहा है। बजरंगबली के झंडे लेकर कई कार्यकर्ता पहुंचे।

एंबुलेंस को न रोकने के निर्देश

बेंगलुरु में पीएम मोदी के रोड शो के लिए कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। हालांकि पीएमओ का संदेश है कि किसी भी मरीज या एंबुलेंस को नहीं रोका जाना चाहिए। उनके लिए तुरंत रास्ता खोलने का निर्देश दिया गया है। कर्नाटक के बेंगलुरु में पीएम मोदी का भव्य रोड शो शुरू हो गया है। यह रोड शो 26 किमी का है।

कोर्ट में रोक के लिए लगाई थी या​चिका

बता दें कर्नाटक हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद बेंगलुरू में पीएम मोदी ने रोड शो शुरू किया। दरअसल शुक्रवार 5 मई को हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इससे पहले जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस विजयकुमार ए पाटिल की खंडपीठ ने कहा आदर्श रूप से कहें तो हम उठाए गए विषय में राजनीतिक दल की अनुपस्थिति में मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर देते। हालांकि हमने उस स्थिति को नहीं चुना है। याचिकाकर्ता ने निर्धारित कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का दावा छोड़ दिया है। उपरोक्त परिस्थितियों में इस याचिका को यहीं खत्म दिया जाता है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि भारत में चुनाव त्योहार की तरह होते हैं। कोर्ट ने कहा कि पहले आम चुनाव से ही देश में रैलियां होती रहीं हैं। लिहाजा इस बात पर गौर किया कि राजनीतिक रैलियों में जनता के लिए चुनाव प्रक्रिया को समझने और सूचना के प्रसार की भूमिका होती है।

पीएम मोदी ने किया रोड शो में बदलाव

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 36 किलोमीटर की दूरी का रोड शो शनिवार को ही करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस दूरी को दो दिन में तय करने का फैसला किया। पीएम मोदी वे प्रचार के दौरान आमजन की तकलीफों से भी वाकिफ हैं। लिहाजा उन्होंने बेंगलुरु के रोड शो में थोड़ा बदलाव किया। जिसके तहत शनिवार को बेंगलुरु में सुबह 10 से 1:30 बजे तक ही रोड शो करने निकले। बाद की दूरी तय करने के लिए रविवार को रोड शो पर निकलेंगे। रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रोड शो होगा। जिससे शहर की जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता, लिहाजा लोगों की परेशानी को देखते हुए पीएम ने अपना प्रोग्राम बदल दिया गया।

Exit mobile version