Delhi Kanjhawala Accident जल्द ही सुलझ जाएगा अंजलि की हत्या का रहस्य, पुलिस कर रही है उसकी दोस्त निधि से पूछताछ

कंझावला हत्याकांड में एक और गिरफ्तार

Delhi Accident Case

Delhi Kanjhawala Accident:  कंझावला एक्सीडेंट केस में दिल्ली पुलिस मृतका अंजलि की दोस्त निधि से पूछताछ कर रही है और एक अन्य दोस्त नवीन को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने मामले में छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और यह वही है जिसकी कार से हादसे को अंजाम दिया गया था। जिस बलेनो कार से हत्या की गयी, उसका मालिक आशुतोष है। 1 जनवरी को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

आशुतोष ने की आरोपियों की मदद

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि हादसे के वक्त आशुतोष मौजूद नहीं था, लेकिन उसने बाद में आरोपियों की मदद की थी। पुलिस को अब दूसरे संदिग्ध यानी अंकुश खन्ना की तलाश है, क्योंकि पुलिस के मुताबिक मामले में 5 नहीं, बल्कि 7 आरोपी हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कंझावला में हुए हादसे के बारे में आरोपियों ने आशुतोष को बताया था, लेकिन उसने पुलिस को सूचना नहीं दी। साथ ही, आशुतोष ने अमित के बारे में भी पुलिस को गलत जानकारी दी थी। उस रात गाड़ी अमित चला रहा था और कार भी अमित ही लेकर गया था।

कार चलाने का आरोपी कार में था ही नहीं

कंझावला कांड में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम को एक और अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस ने कहा कि जिस व्यक्ति पर 20 वर्षीय अंजलि सिंह को घसीटकर ले जाने वाली कार चलाने का आरोप है, वो तो दुर्घटना के समय घर में था। आरोपी दीपक खन्ना को उसके चचेरे भाई और दोस्तों ने पुलिस को यह बताने के लिए कहा था कि वह उस समय उनके साथ था, क्योंकि सिर्फ उसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस था।

क्या था पूरा मामला

दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में 1 जनवरी की रात स्कूटी से जा रही अंजलि को कार ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार उसे 12 किलोमीटर तक घसीटती रही और सुबह 4 बजे अंजलि की लाश कंझावला में सड़क पर मिली थी। जब हादसा हुआ उस समय अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि भी स्कूटी पर थी, लेकिन एक्सीडेंट के बाद वह सीधे घर चली गई।

होटल के सीसीटीवी फुटेज से निधि के बारे में पता चला और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 

.

 

Exit mobile version