कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के एक बयान के बाद कांग्रेस के आलाकमान में खलबली मच गई है.अब ऐसा लगा है हार्दिक पटेल के बयान से कांग्रेस डर गई है. इसलिए अब राहुल गांधी ने युवा नेताओं के हाथ में पार्टी की कमान सौंपने की तैयारी कर ली है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी बिहार में भी सियासी संकट के जूझ रही हैबिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस आलाकमान नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में है.
प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए बिहार के कई नेताओं को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हैं. लेकिन इन सबके बीच एक खबर के कारण बिहार कांग्रेस के कई दिग्गज नेता परेशान हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि, बिहार में राहुल गांधी की पहली पसंद कन्हैया कुमार हैं. राहुल गांधी का मानना है कि, बिहार में बीजेपी को टक्कर देना है तो कन्हैया कुमार को मैदान में उतारना होगा. पार्टी का मानना है कि कन्हैया कुमार युवाओं में ऊर्जा और जोश भर सकते हैं. कन्हैया कुमार के अलावा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का नाम भी आगे आ रहा है. करीब चार साल तक बिहार कांग्रेस की कमान संभालने के बाद मदन मोहन झा ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा के बाद अब कन्हैया कुमार को नया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने की अटकलें चलने लगी हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में गुजरात कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल ने पार्टी के खिलाफ बयान दिया था. हार्दिक पटेल ने कांग्रेस में खुद की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा था कि, पार्टी में उनकी स्थिति एक नवविवाहित दूल्हे जैसी है. जिसकी शादी के ठीक बाद नसबंदी करा दी गई हो. पटेल के इस बयान के बाद कांग्रेस में राजनीति भूचाल आ गया था. जिसके बाद से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस अपने युवा नेताओं को नाराज नहीं करना चाहती, इसीलिए बिहार कांग्रेस की कमान कन्हैया कुमार के हाथों में जाने की अटकलें चल रही हैं.