केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुल्ताना के दीदार किए। सिंधिया ने बाघिन सुल्ताना के दीदार रणथम्भौर में किए। सिंधिया पूरे परिवार के साथ दो दिन के लिए निजी दौरे पर थे।
रणथम्भौर घूमने गए थे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आपने परिवार के साथ रणथम्भौर नेशनल पार्क घूमने गए थे। सिंधिया परिवरा से साथ वहां के होटल शएरबाग में ठहरे थे। सिंधिया ने नेशनल पार्क घूमने के लिए सफारी की।
सुबह हुए सुल्ताना के दीदार
सिंधिया और उनकी पत्नी सफारी में निकले । शुक्रवार सुबह सफारी में सिधिया को बाघिन सुल्ताना दिखी।
रणथम्भौर के जोन नंबर एक में बाघिन सुल्ताना टी-107 दिखी । सुल्ताना जोगी महल के पास दिखी। सिंधिया ने बिना किसी देरी के सुल्ताना को कैमरे में कैद कर लिया। सिंधिया दो दिन पार्क में दिखे लेकिन बाघ की साइटिंग एक ही दिन हो सकी। गुरूवार को सिंधिया फैमिली को कोई टाइगर नहीं दिखा लेकिन गुरूवार को सुल्ताना स्वछंद घूमती मिली। सिंधिया ने इस नजारे में कैमरे में कैद कर लिया।
टाइगर रिजर्व है रणथम्भौर
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व है। ये देश के बड़े टाइगर रिर्जव में से एक है। ये राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आता है। 392 वर्ग किलोमीटर में फैले इस उद्यान में अधिक संख्या में बरगद के पेड़ दिखाई देते हैं।