क्या जोशीमठ में धंस जाएगी पूरी जमीन, क्या एक्शन ले रही है धामी सरकार, जानिए बड़ी बातें

एनटीपीसी समेत सभी प्रोजेक्ट्स पर रोक

चमोली। जोशीमठ में भूस्खलन हो रहा है और उससे दर्जनों परिवार प्रभावित हुए हैं। धामी सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना, हेलंग मारवाड़ी बाईपास समेत अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स पर रोक लगा दी है। स्थानीय लोगों ने इस फैसले को देर आयद, दुरुस्त आयद बताते हुए कहा है कि यह पहले ही हो जाना चाहिए था।

मुख्यमंत्री एक्शन मोड में

पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य ठीक से चलाने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा जोशीमठ पहुंच चुके हैं और गुरुवार देर रात उन्होंने कई इलाकों का भ्रमण किया। साथ ही प्रशासन की टीम दिनभर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है।

जोशीमठ में सभी बड़े प्रोजेक्ट्स पर रोक लगा दी गई है और मुख्यमंत्री ने एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है। जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या से प्रभावित परिवारों को नगरपालिका, ब्लॉक, बीकेटीसी गेस्ट हाउस, जीआईसी, गुरुद्वारा, इंटर कॉलेज, आईटीआई तपोवन सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

नगरीय इलाके से से 43 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है। इनमें से 38 परिवार को प्रशासन ने शिफ्ट किया है, जबकि पांच परिवार स्वयं सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

देखें वीडियो

Uttarakhand के जोशी मठ में तेजी से होते भूस्खलन का कारण सुरंग!

Exit mobile version