John abraham और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ में सेंसर बोर्ड ने किए बड़े बदलाव
Entertainment – ऐक बार फिर जॉन अब्राहम 15 अगस्त को अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म वेदा हाल फ़िल-हाल ख़ूब चर्चा में हैं। इस फिल्म मे जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ का भी अहम रोल देखने को मिलेगा। लेकिन, रिलीज के कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर अपनी कैची चला दी हैं।जानकरी के मुताबिक फिल्म से 9 मिनट का सीन हटा दिया गया है फिल्म में कई तरह के बदलाव किए गए तब जाकर फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया।
हटाया फासी लगाने वाला सीन,
बता दे की, फिल्म में पहले एक फांसी लगाने वाला सीन था जो कुल 2 मिनट 16 सेकेंड का था सेंसर बोर्ड ने उसे भी हटाया और वेदा में एक दो नहीं बल्कि कई सीनस पर सेंसर बोर्ड ने अपनी केंची चलाई हैं।
निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड पर लगाया आरोप,
वेदा के सेंसर सर्टिफिकेट कई दिनों से चर्चा में हैं। निर्माताओं का कहना है कि सीबीएफसी ने फिल्म बहुत पहले ही देख ली थी लेकीन उस समय कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी।हलांकी सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘वेदा’ को U/A सर्टिफिकेट दिया है. यानी इस फिल्म को 12 साल से कम उम्र के बच्चे किसी बड़े की निगरानी में यह फिल्म देख सकते हैं ।