कई शहरों में JIO 5G लॉन्च के साथ लोगों के मन में अब ये सवाल आ रहा है कि अब इस 5जी की दुनिया का एहसास करने के लिए उन्हें कितने पैसे चुकाने होंगे? संभव है कि आप जिस प्लान का इंतजार कर रहे हैं, वो आपको मिले ही नहीं रहे होंगे क्योंकि फिलहाल चुनिंदा शहरों में ये सर्विस लॉन्च की गई है। जानकारी के मुताबिक 5G रिचार्ज प्लान आपको एक ऑप्शन के रूप में नहीं बल्कि स्टैंडर्ड प्लान के तौर पर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं….
अब नए तरीके से होगा रीचार्ज
दरअसल, 5जी के साथ टेलीकॉम कंपनियां ARPU को बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकती हैं। एआरपीयू का अर्थ होता है एवरेज रिवेन्यू पर यूजर, यानी औसतन एक यूजर से कंपनी को कितना रिवेन्यू यानी कमाई होगी। यही वजह है कि 5G रिचार्ज प्लान के नाम पर इसमें बदलाव हो सकते हैं।
फिलहाल ऐसे चल रही 5G सर्विस
5G सर्विसेस के लॉन्च होने के बाद लोगों को अब 5G रिचार्ज प्लान का इंतजार है। जियो के साथ-साथ एयरटेल ने भी अपनी 5G सर्विस का ऐलान कर दिया है। दोनों कंपनियों द्वारा 5G सर्विस चुनिंदा शहरों में शुरू कर दी है। यहां यूजर्स को बिना किसी प्लान के 5जी मोबालों पर 5G सिग्नल और 5G स्पीड मिल रही है। कंपनी फिलहाल ट्रायल बेसिस पर लोगों को ये सुविधा दे रही है।
ये भी पढ़ें : इन शहरों में 5G सेवा शुरू, बिना सिम बदले ऐसे पाएं 1 जीबी प्रति सेकंड की स्पीड
नए प्लान आने तक मुफ्त चलेगा 5जी
दोनों कंपनियों की मानें तो 5G सर्विस पूरी तरह से लागू होने तक कई शहरों में ये सेवा मुफ्त रहेगी। इसके बाद यूजर्स को 5G रिचार्ज के लिए अलग से प्लान खरीदने होंगे। हालांकि, दोनों कंपनियों की ओर से नए प्लान को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि टेलिकॉम एक्सपर्ट्स का मानना है कि यहां भी कंपनियां 4जी की तरह स्ट्रैटजी अपना सकती हैं। जहां कई प्लान कंपलसरी हो सकते हैं। वहीं अलग-अलग रीचार्ज से बैंडविथ और स्पीड को लेकर भी नए बदलाव हो सकते हैं।
Jio True 5G Welcome Offer by invitation, for Jio users in Delhi, Mumbai, Kolkata & Varanasi.
Know more https://t.co/mdXQ0Of0cA#JioTrue5G #5G #5GLaunch #Dussehra pic.twitter.com/wrUGEbfjMI— Reliance Jio (@reliancejio) October 4, 2022
बिजनेस व टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें….