मुश्किल में झारखंड के CM सोरेन, ED की टीम ने डाला दिल्ली आवास पर डेरा,क्या सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है ईडी ?

Jharkhand CM Hemant Soren ED team alleged land scam South Delhi Shanti Niketan residence

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम सोमवार को दिल्ली स्थित सोरेन के आवास पर पहुंची। यहां दक्षिणी दिल्ली स्थित शांति निकेतन के उनके आवास पर ईडी की टीम के पहुंचते ही हलचल तेज हो गई।

बंगले के आसपास दिल्ली पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इस देखते हुए हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किये जाने की आशंका भी जताई जा रही है। सूत्र बताते है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस समय दिल्ली के आवास में ही मौजूद हैं।हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हेमंत सोरेन ने खुद पूछताछ के लिए एजेंसी को समय दिया था या फिर अचानक ही ईडी की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की है। इससे पहले 20 जनवरी को झारखंड के रांची में भी ईडी ने हेमंत सोरेन से उनके आवास पर करीब 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। ईडी की इस कार्रवाई ने सियासी हलचल भी बढ़ा दी है। झारखंड में सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से पिछले कई दिनों से सड़कों पर निकलकर आक्रोश जाहिर किया जा रहा है। इसे देखते हुए झारखंड के रांची स्थित सोरेन के आवास और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

22 जनवरी को भेजा था ED ने समन

बताया जाता है कि ईडी की ओर से 22 जनवरी को समन भेज गया था। जिस पर 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ का वक्त झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मांगा गया था। झारखंड सीएम सोरेन ने एक पत्र ईडी कार्यालय भेजा था। इसके बाद में पूछताछ का वक्त बताने की बात कही गई थी। जिसके चलते ईडी ने फिर 25 जनवरी को मेल के जरिए सीएम हेमंत सोरेन को 29 या 31 जनवरी को पूछताछ करने के लिए समय देने की बात कही थी। इसके साथ ही ईडी ने कहा था कि सीएम हेमंत सोरेन समय नहीं देते हैं तो ऐसी स्थिति में जांच पदाधिकारी उनके पास आकर पूछताछ कर सकते हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि ईडी की टीम दिल्ली स्थिति आवास पर सोरेन से पूछताछ के लिए ही गई है। हालांकि इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री शनिवार की रात को ही दिल्ली पहुंच चुके थे। जहां दिल्ली में सोरेन ने कानूनी पहलुओं पर विशेषज्ञों के साथ रायशुमारी भी की। उस समय अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 जनवरी की बजाय 31 जनवरी का समय ईडी को दे सकते हैं।

Exit mobile version