ईडी को हेमंत सोरेन की धमकी, बोले गिरफ्तार करके बताए

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और प्रवर्तन निदेशालय में ठन चुकी है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन हेमंत के लिए नहीं पहुंचे। दरअसल ईडी ने सोरेन को समन भेजकर 3 नवंबर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश होने के बजाए छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए। इतना ही नहीं सोरेन ने एक तरह से गिरफ्तारी को लेकर कहा कि अगर उन्होंने कोई जुर्म किया है तो समन भेजकर पूछताछ करने की जगह सीधे गिरफ्तार क्यों नहीं करते। सोरेन ने बीजेपी पर भी तीखा हमला किया।

बता दें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई उनकी सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन वे न तो ईडी से डरते हैं ओर ना ही सीबीआई से। बता दें कि इससे पहले भी बुधवार 2 नवंबर को ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। उन्हें 3 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना था। ईडी दफ्तर में फिर हेमंत सोरेन से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इसे देखते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

ये बदले की राजनीति, हमें कोर्ट पर भरोसा

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडेय ने कहा कि ईडी अपना काम करेगा अन्याय होने पर हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। क्या ईडी सीएम को तलब कर सकता है। अगर ऐसा है, तो सीएम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे। क्या उन आरोप के लिए उन्हें समन करना कानूनी है? अगर ऐसा है तो कई मामलों में पीएम को भी तलब किया जाना चाहिए। यह बदले की राजनीति है।

पंकज के घर से मिली थी सोरेन की 30 चेकबुक

पंकज मिश्रा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विशेष प्रतिनिधि हैं। जिन पर अवैध खनन में शामिल होने और आय से अधिक की संपत्ति बनाने के अलावा कई अन्य मामले दर्ज हैं। साहिबगंज में हुए अवैध खनन की जांच कर रही ईडी को पंकज मिश्रा के घर से हेमंत सोरेन की 30 चेकबुक के साथ कई पासबुक मिली थी। जांच में ऐसे भी सबूत सामने आए हैं। जिनसे इस बात का पता चलता है कि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी जिले के अधिकारियों को सीएम सोरेन का नाम लेकर धमकी देते थे। ये लोग मुख्यमंत्री की सियासी रसूख का इस्तेमाल करके खनन के मामलों में अधिकारियों को कार्रवाई से रोकते थे।

Exit mobile version