झारखंड विधानसभा चुनाव : BJP ने घोषित किये 66 उम्मीदवारों के नाम,चंपई सोरेन को सरायकेला से टिकट

Jharkhand Assembly Election BJP 66 Candidates Champai Soren Seraikela Ticket

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहली सूची में किया है। पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से टिकट दिया गया है।
वहीं बोरियो सीट से लोबिन हेम्ब्रोम को बीजेपी से टिकट मिला है।

साइबर क्राइम के लिए मशहूर जामताड़ा से बीजेपी ने सीता सोरेन को चुनावी मैदान में उतरा है। वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन राज्य की सरायकेला विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। बता दें चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा JMM को छोड़कर पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं चाईबासा सीट से गीता बालमुचू और जगनाथपुर सीट से बीजेपी ने गीता कोड़ा को टिकट दिया है। इसके साथ ही पोटका से मीरा मुंडा को बीजेपी का टिकट मिला है।

पहले सीएम हेमंत सोरेन का ऐलान, फिर बीजेपी की आई लिस्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया था कि सीट शेयरिंग की व्यवस्था को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। हालांकि बीजेपी अभी ‘देखो और प्रतीक्षा करो’ की रणनीति पर चल रही है।

क्योंकि JMM सहित दूसरी प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की ओर से अभी अपनी योजना का खुलासा नहीं किया है। अब चूंकि शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह घोषित किया था कि ‘इंडिया’ गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ेंग। साथ ही यह भी बताया कि JMM और कांग्रेस राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद बीजेपी की ओर से अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

JMM और कांग्रेस 70 विधानसभा सीटों पर लडेंगी चुनाव

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ऐलान किया गया है कि विपक्ष गठबंधन ‘इंडिया’ चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा। सोरेन ने कहा कांग्रेस और JMM 81 में से विधानसभा की 70 सीट पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेंगे। हेमंत सोरेन ने कहा बाकी की 11 विधानसभा सीट के लिए गठबंधन सहयोगियों आरजेडी और वाम दलों के साथ सीट-बंटवारे पर चर्चा जारी है। वहीं सीएम हेमंत सोरेन के इस फैसले पर आरजेडी नेताओं ने नाराजगी प्रकट की है। आरजेडी की ओर से सीट समझौते की घोषणा को एकतरफा लिया गया फैसला बताया है। पार्टी की ओर से स्पष्ट कि गया किया कि उसने सभी विकल्प खुले रखे हैं।

Exit mobile version