फारूक अब्दुल्ला का नया ‘अवतार’…तुने मुझे बुलाया शेरावालिये…मैं आया मैं आया शेरावालिए… फारूक का भजन…Congress को लगा झटका!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर विकास की गंगा बहाई है, इसमें हर कोई डुबकी लगाते नजर आ रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख पूर्व CM फारुक अब्दुल्ला का माता की भक्ति भाव वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे मां शेरोवाली का भजन गाते सुनाई दे रहे हैं।

बता दे जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला कटरा पहुंचे थे। जहां माता वैष्णो देवी के धाम पहुंचे थे। जहां वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में
दिखाई दे रहा है कि लाल चुनरी ओढ़े फारूक अब्दुल्ला मगन होकर मातारानी के भजन गा रहे हैं। इस वीडियो में फारुक का ये नया अवतार दिखाई दे रहा है। उन्होंने देर तक भजन गायक के साथ सुर से सुर मिलाकर भजन ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है को को पूरी तन्वयता के साथ गया।

घाटी में अब फारूक अब्दुल्ला की यह सुरीली आवाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें 87 साल के फारूक अब्दुल्ला ने कटरा स्थित एक आश्रम में आयोजित भजन कार्यक्रम में यह भजन गाकर लोगों को सुनाया। इस दौरान आश्रम में मौजूद लोग फारुख अब्दुल्ला को भजन गुनगुनाते हुए देखकर बहुत खुश हो गए।

Farooq Abdullah का नया ‘अवतार’…तुने मुझे बुलाया शेरावालिये…मैं आया मैं आया शेरावालिए

इसी मौके पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने वहां रोपवे परियोजना के खिलाफ कटरा के लोगों के विरोध में अपना भी समर्थन दिया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा वैष्णो देवी माता के मंदिर का संचालन करने वालों को ऐसा कोई भी काम यहां नहीं करना चाहिए जिससे यहां के निवासियों के हितों को नुकसान पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने कहा ना ही ऐसा कोई फैसला लिया जाए। जिससे यहां रहने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या पैदा हो। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि शहर में विकास की कोई नई परियोजना या नवनिर्माण शुरू करने से पहले स्थानीय लोगों से जुड़े विषयों पर विचार करना होगा। कटरा शहर में रोपवे बनाने वाले बोर्ड की कड़ी आलोचना करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मजबूती से आवाज उठाई है।

कटरा के लोगों पर देवी मां का आशीर्वाद

फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि ईश्वर की शक्ति ही सबसे ऊपर है। बिना ईश्वर की शक्ति के कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता है। पहाड़ी लोग दूर-दूर से माता के आशीर्वाद के दम पर ही यहां रुपए कमाने के लिए आते हैं। इन लोगों पर देवी का आशीर्वाद बना हुआ है।

फारुक ने गाया भजन…Congress को लगा झटका!

दरअसल जम्मू-कश्मीर का सियासी मिजाज तेजी से बदलता नजर आ रहा है। कभी नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया गठबंधन के बिखरने पर चिंता व्यक्त करती नजर आती है तो कभी जेकेएनसी चीफ कटरा में माता के भजन गाते नजर आते हैं। अमूमन BJP के नेताओं को ही इस तरह माता के भजन करते और धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर शिरकत करते हुए देखा जाता है। हालांकि अब फारुक अब्दुल्ला भी बीजेपी की ही रणनीति पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने गठबंधन की सहयोगी पार्टी Congress को छोड़ बीजेपी के नजदीक होती नजर आ रही है और शायद यही वजह है कि फारुक अब्दुल्ला के इस तरह माता के भजन गाने को कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version