Jammu Kashmir Assembly Elections 2024 : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में चुनावी गठबंधन…जानें कब होगा सीटों का बंटवारा…क्या है सीट शेयरिंग का प्लान

Jammu Kashmir Election 2024 Congress and National Conference electoral alliance plan seat sharing

जम्मू कश्मीर में विधानसभा के तैयारियां सियासी दलों ने तेज कर दी है। केंद्र शासित इस राज्य की 90 विधानसभा सीटों कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगी। दोनों ने साथ में चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इसका ऐलान किया है। वहीं पीडीपी को लेकर कहा किसी भी पार्टी के लिए गठबंधन के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए 18 सितंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों गठबंधन में बंध गये हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया और राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने इसका ऐलान भी कर दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन को लेकर कहा भगवान ने चाहा तो यह गठबंधन सुचारू रूप से चलेगा। बैठक अच्छे माहौल में हुई है। गठबंधन भी सही रास्ते पर है। अब दोनों दलों के बीच गठबंधन फाइनल हो गया है। राज्य की सभी 90 सीटों के लिए गठबंधन हुआ है। जल्द ही सीट शेयरिंग का फार्मूला भी तय हो जाएगा। पहले चरण की वोटिंग से पहले सब कुछ सामने आ जाएगा।

क्या फारूक अब्दुल्ला लडेंगे चुनाव ?

हालांकि 86 साल की आयु पूरी कर चुके फारूक अब्दुल्ला यह साफ नहीं कर सके कि वे इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में सितंबर में विधानसभा चुनाव होना हैं। 90 सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग होगी। पहला चरण 18 सितंबर को दूसरा 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को जनता वोट डालेगी। जबकि 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे।

बरकरार रहेगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान-राहुल

बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दौरे के दौरान दोनों दलों के बीच सहमति बनी। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी दोनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। पहले दिन राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन को लेकर बात की लेकिन साथ ही यह भी कहा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखा जाएगा। मीडिया से चर्चा के बाद राहुल और खरगे दोनों नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया और राज्य के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला से मिलने उनके घर गए। जहां फारुक अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। मुलाकात में ही गठबंधन को लेकर ऐलान किया गया।

Exit mobile version