होम मिनिस्ट्री में होगा शाह की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर मंथन…NSA डोभाल और IB चीफ भी होंगे मौजूद

Jammu and Kashmir Union Home Minister Amit Shah National Security Advisor Ajit Doval

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक बुलाई है। 19 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। जिसमें जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर विशेष रूप से मंथन किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता तय करने के लिए बनाई जा रही रणनीतियों की समीक्षा करने के उद्देश्य से बुलाई गई है।

आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

बता दें आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई मौकों पर इसे दोहराया है कि सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह जड़ से खत्म करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगी। ऐसे में यह बैठक बहुत खास हो जाती है। केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ इस अहम बैठक जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे। इस बैठक का मूल उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बनाई जा रही रणनीतियों की समीक्षा करना है।

होम मिनिस्ट्री में होगा शाह की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर मंथन

एनएसए डोभाल भी होंगे शामिल

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर मंथन किये जाने को लेकर बुलाई गई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ही नहीं सीएपीएफ महानिदेशक, राज्य के मुख्य सचिव और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। बता दें यह बैठक करीब पांच माह के बाद आयोजित की जा रही है। इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में पिछली बार 16 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर इसी तरह की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई थी।

आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार की ओर से आतंकवादियों पर नकेल कसने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर में शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है, इसके संदर्भ में ही यह महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। पिछली बार 16 जून को हुई बैठक में गृह मंत्री शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ हासिल की गई सफलताओं को क्षेत्र वर्चस्व योजना के साथ ही जम्मू संभाग में शून्य आतंक योजना के जरिए इसे दोहराने के निर्देश दिये थे। अमित शाह ने पिछली बैठक में राज्य और केन्द्र की सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिशन मोड में काम करने के साथ ही समन्वित तरीके से तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये थे। तब सुरक्षा एजेंसियों के बीच अनवरत समन्वय के साथ कमजोर क्षेत्रों की पहचान की जाने और ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा को पुख्ता करने पर भी जोर दिया गया था।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version