जहांगीरपुर हिंसा में नया खुलासा, बंगाल से जुड़े आरोपियों के तार

 में नया खुलासा, आरोपियों का बंगाल से कनेक्शन

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुए है. इस हिंसा का मुख्य आरोपी सोनू शेख और अंसार को बनाया है. लेकिन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी सोनू शेख और अंसार दोनों पश्चिम बंगाल के हल्दिया जिले के रहने वाले हैं. पिछले 10 से 12 साल पहले ये परिवार के साथ दिल्ली आकर रहने लगे हैं और यहीं कारोबार कर रहे हैं.

1 परिवार के 5 लोगों की गिरफ्तारी

दिल्ली के जहांगीरपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें सुकेन सरकार, उनके भाई सुरेश सरकार, दो बेटों नीरज और सूरज, सुकेन के बहनोई सुजीत शामिल है. पुलिस ने सुकेन के नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया है. इधर, एक ही परिवार के पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद आरोपी सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस ने फायरिंग करने की बात कबूल कर ली है. सोनू ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन मैंने कुशल चौक के पास फायरिंग की थी. पुलिस ने सोनू के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शाह ने दिए सख्त निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा, दंगा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ऐसी की जाए जो मिसाल बने. अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, इस मामले में ऐसी कार्रवाई की जाए, ताकि फिर कभी दोबार इस तरह की घटना न हो और लोगों के लिए एक मिसाल बने. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को फोन पर साफ कहा, इस मामले में जो भी जरूरी कदम हों, वो उठाए जाएं.

CCTV फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तारी की जा चुकी है. 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में 28 साल का सोनू नीले कुर्ते में फायरिंग करता दिख रहा था. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे दबोच लिया है. सोनू ने कबूल किया है कि 16 अप्रैल को उसने कुशल चौक के पास गोलियां चलाई थीं.

अब तक 23 लोगों की हुई गिरफ्तारी

हनुमान जयंती दंगों के मुख्य आरोपी अंसार और असलम समेत 14 लोगों को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने असलम और अंसार की दो दिन की पुलिस रिमांड बढ़ाई है. बाकि 12 आरोपियों को को जुडिशियल कस्टडी में भेजा गया है. इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है.

Exit mobile version