कोरोना काल में आज इस तरह निकलेगी जगन्नाथ यात्रा

कोरोना काल में आज इस तरह निकलेगी जगन्नाथ यात्रा

ओडिशा के पुरी में आज सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद भगवान जगन्नाथ मंदिर से भगवान बलभद्र की रथ यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा के लिए मंदिर के पुजारी भगवान बलभद्र की प्रतिमा को मंदिर से बाहर निकालकर लाए है. आज करीब 2500 साल बाद ऐसा पहली बार होगा, जब भगवान जगन्नाथ की यात्रा में श्रद्धालु हिस्सा नही ले पाएंगे. क्योंकि कोरोना महामारी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तो के साथ रथ यात्रा निकाले की अनुमति दी है. कोर्ट के अनुसार रथ यात्रा में 500 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते है. रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा एंव स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखने का आदेश दिया है.

रथ यात्रा निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि रथ यात्रा निकालने के दौरान रथों को खींचने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, रथ यात्रा के दौरान शहर की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जितने दिनों तक रथ यात्रा चलेगी उतने दिनों तक राज्य सरकार शहर में कर्फ्यू लगा सकती है. रथ यात्रा निकालने की जिम्मेदारी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन कमेटी की होगी.

Exit mobile version