उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस एमपी के जबलपुर में भीषण हादसे का शिकार हो गई। यहां ट्रक ने मिनी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जबलपुर कलेक्टर और एसपी मौके पर रवाना हो गए हैं।
बता दें यह दर्दनाक हादसा सिहोरा के पास स्थित NH- 30 के मोहला बरगी के पास आज मंगलवार सुबह हुआ है।
- जबलपुर के सिहोरा में भीषण सड़क हादसा
- महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार
- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर भीषण सड़क हादसे का शिकार
- महाकुंभ से लौट रही ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर
- ट्रक की टक्कर से सात श्रद्धालुओं की मौत
- प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहै थे श्रद्धालु
- प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु
- मिनी बस MP में भीषण हादसे की शिकार
- आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे सभी श्रद्धालु
- पिछले दिनों गये थे महाकुंभ में पवित्र स्नान करने
- घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए
पुलिस की प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले दिनों प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए सड़क मार्ग से घर से निकले थे। स्नान के बाद वापस घर लौटते समय यह श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। वहीं इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही सिहोरा पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। जबकि मृतकों के शव मोर्चूरी में रखवाने के साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस की टीम फिलहाल हादसे की जांच कर रही है।