जी 20 नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए तैयार है आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स

26 जुलाई को होगा उद्घाटन

नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में नए सिरे से तैयार भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) कॉम्प्लेक्स सितंबर में भारत के नेतृत्व में जी 20 नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें, पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन 26 जुलाई 2023 को किया जाएगा। यह कॉम्प्लेक्स भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी20 देशों के नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा।

कैसा है आईटीपीओ कॉम्पलेक्स ?

करीब 123 एकड़ के परिसर के साथ प्रगति मैदान भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) गंतव्य है। पुनर्विकसित और आधुनिक आईईसीसी कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में से एक है। इसकी तुलना जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र,शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर जैसे बड़े नामों से तुलना की जा सकती है।

मेजबानी में बड़ी भूमिका

सरकार के मुताबिक आईईसीसी के कद और बुनियादी ढांचे की विशालता बड़े पैमाने पर विश्वस्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 पर 7 हजार व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस की क्षमता 5500 है। इसमें में 3 हजार व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर है, जो कि कुल मिलाकर 3 पीवीआर थिएटरों के बराबर है। इसमें 5,500 से अधिक वाहन पार्किंग स्थानों की व्यवस्था है।

Exit mobile version