इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इस दिन होगा आईटी कॉन्क्लेव…मंदसौर में 3 मई को एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव…सीएम मोहन यादव ने दिये ये निर्देश…!

IT Conclave will be organized at Brilliant Convention Center Indore and Agriculture Conclave will be organized at Mandsaur

इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इस दिन होगा आईटी कॉन्क्लेव…सीएम मोहन यादव ने दिये ये निर्देश

एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 देश और दुनिया के टेक दिग्गजों के लिए निवेश का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा। राज्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इस कॉन्क्लेव का आयोजन 27 अप्रैल को इंदौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में किया जाने वाला है। यह आयोजन जीआईएस-भोपाल में आए निवेश प्रस्ताव को मूर्त रूप देने का अहम प्रयास है।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा मध्य प्रदेश के युवाओं की आत्मनिर्भरता और रोजगार के लिए राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है। प्रदेश में उद्योगिक क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन के लिए 27 अप्रैल को व्यवसासिक राजधानी इंदौर में आईटी इंडस्ट्री-कॉन्क्लेव होगा। इसके बाद अगले माह 3 मई को मंदसौर में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। सीएम ने कहा मालवांचल सहित मध्यप्रदेश में कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए सरकार की ओर से कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कॉन्क्लेव में शामिल अतिथि टेक-दिग्गजों और निवेशकों को मध्यप्रदेश के तकनीकी के साथ डिजिटल नवाचार और उससे जुड़े आर्थिक दृष्टिकोण से परिचित कराया जाएगा।

वहीं समिक्षाा बैठक में अपर मुख्य सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग संजय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि कॉन्क्लेव राज्य सरकार का दृष्टिकोण समझाने के साथ ही इसके ठोस क्रियान्वयन का भी प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशन में पिछले दो माह में ही कई परियोजनाओं का भूमिपूजन और आईटी इकाइयों के लिए आवंटन पत्र जारी कर दिए गये हैं।

एंटरटेनमेंट आर्ट्स का महामेला

इंदौर में 27 अप्रैल को आयोजित कॉन्क्लेव में गूगल के साथ माइक्रोसोफ्ट, एनवीडिया, एएनएसआर, थोलोन्स, सीमेन्स-ईडीए, सीटीआरएलएस डाटा सेंटर्स, रैकबैंक, योट्टा, नेटलिंक, इफोबीन्स और डेटा इंजीनियस ग्लोबल के साथ केन्स टेक्नोलॉजी, एचएलबीएस टेक, पंचशील रियल्टी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बीईएल, एंबर एंटरप्राइज़ेस,प्राइमस पार्टनर्स, केदारा कैपिटल, बॉस्टन इंडिया, वीएलएसआई सोसाइटी ऑफ इंडिया और कर्नाटक डिजिटल इकोनॉमी मिशन केडीईएम समेत अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेक कंपनियों की भी भागीदारी होगी। इसके साथ ही, मध्यप्रदेश की अग्रणी आईटी और स्टार्ट-अप कंपनियां भी शामिल होंगी। जैसे इंपेटस टेक्नोलॉजीज, अपोइंटी के साथ यश टेक्नोलॉजीज भी इस आयोजन में सम्मिलित होंगी।

Exit mobile version