कर्नाटक की आईटी सिटी माने जाने वाले बेंगलुरु में हुई बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है। यहां रविवार को तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश के कारण एक 22 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लड़की अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रही थी। इस दौरान केआर सर्किल अंडरपास पर अचानक गहरे पानी में उनकी कार फंस गई। हालांकि कार चालक और पांच परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन लड़की अस्पताल पहुंचने के बाद भी नहीं बचाया जा सका। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थी, जब उसकी कार केआर सर्किल अंडरपास पर गहरे पानी में फंस गई। कार चालक और पांच परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए आग और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों के साथ एक बचाव अभियान जल्दबाजी में शुरू किया गया था।
- बारिश और आंधी से गिरे कई पेड़
- कई वाहनों को नुकसान,जलमग्न अंडरपास
- इंफोसिस में कार्यरत थीं मृतिका भानु रेखा
- दोपहर बाद बदला मौसम
- तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
- सड़कों पर फिर पानी भर गया
सीएम ने किया मुआवजे का एलान
इसके तुरंत बाद सभी को सेंट मार्था अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची भानुरेखा को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने अस्पताल का रुख किया और वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने के साथ अस्पताल में भर्ती प्रभावित लोगों का फ्री इलाज किये जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच के आदेश दिए
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि भानुरेखा के परिवार ने बेंगलुरु जाने के लिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से एक कार किराए पर ली थी। बता दें मृतक लड़की भानुरेखा इंफोसिस में नौकरी करती थी। वहीं राजधानी बेंगलुरु में बारिश के चलते अंडरपास पर लगा बैरिकेड टूट गया था। इसके बाद भी चालक ने अंडरपास पार करने का जोखिम उठाया। जिससे ये हादसा हो गया। बताया जाता है कि हादसे के बाद भानुरेखा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में समय पर उपचार नहीं मिला। मीडियाकर्मियों ले जब ने शिकायत की कि डॉक्टरों ने भानुरेखा का इलाज करने से इनकार कर दिया था, जबकि अस्पताल पहुंचने पर लड़की जीवित थी। इसके जवाब में सीएम सिद्धारमैया ने कहा वे इस पूरे मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बारिश ने बढ़ाया अंडरपास का जलस्तर
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो कार अंडरपास के बीचोंबीच लगभग डूब गई थी। कार में सवार लोगों ने मदद की गुहार भी लगाई। जिसके बाद बारिश और ओलावृष्टि के चलते जलस्तर बढ़ने लगा। हालांकि परिजन ने जब मदद के लिए गुहार लगाई तो आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। उन्होंने फंसे हुए लोगों को किसी तरह ऊपर खींचने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। हालांकि उनमें से दो को आपातकालीन सेवा कर्मियों के तैराकों ने बाहर निकाल लिया। बाकी को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया।