पहले भूकंप की मार अब सीरिया पर इजरायल का मिसाइल अटैक,दमिश्क में दागी मिसाइल, हमले में 15 लोगों की मौत

Israeli attack

भूकंप की मार के बाद सीरिया पर इजरायल ने मिसाइल से हमला किया है। ये हमला रविवार की सुबह राजधानी दमिश्क पर किया गया। जहां रहवासी बिल्डिंग पर मिसाइल से किये गये हमले में 15 लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

बता दें इससे पहले शुक्रवार को भी सीरिया पर हमला किया गया था। इसमें करीब 53 लोगों की मौत हुई थी। इसके लिए आईएसआईएस को जिम्मेदार ठहराया गया था। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के आवास वाली इमारत पर इजरायली हमले में मारे गए 15 नागरिक थे। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार इजरायली हवाई हमले ने रविवार तड़के केंद्रीय दमिश्क में एक आवासीय पड़ोस को निशाना बनाया था। विनाशकारी भूकंप के सिर्फ दो हफ्ते बाद इस क्षेत्र को दूसरा बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दमिश्क के उच्च सुरक्षा वाले इलाके कफ्र सौसा में हमला किया गया। जहां वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा शाखाएं और खुफिया मुख्यालय हैं। टारगेट कर किये गये हमले ने राजधानी के बीचोंबीच ओमाय्याद चौराहे के करीब घनी आबादी वाली सीरियाई राजधानी में कई इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इजराइल कर रहा हवाई हमले

बता दें 2011 में सीरियाई युद्ध की शुरुआत के बाद से इज़राइल अपने पड़ोसी के खिलाफ सैकड़ों हवाई हमले किये हैं। इसने मुख्य रूप से सीरियाई सेना के प्रतिष्ठानों, ईरानी बलों और लेबनान के हिजबुल्लाह, सीरियाई शासन के सहयोगियों को निशाना बनाया। ऐसा माना जाता है कि ये हमले कम तीव्रता वाले संघर्ष के विस्तार का हिस्सा हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य सीरिया में ईरान की बढ़ती घुसपैठ को धीमा करना था।

अभी तक इजरायल की सेना ने मिसाइल हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इज़राइल पड़ोसी सीरिया में संदिग्ध ईरानी प्रायोजित हथियारों के हस्तांतरण और कर्मियों की तैनाती के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है। इस्राइल ने कहा है कि वह ईरान को अपनी सीमाओं तक अपना प्रभाव बढ़ाने की अनुमति नहीं देगा। इससे पहले 2 जनवरी को, इज़राइल की सेना ने सीरिया की राजधानी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मिसाइल दागी थी। जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

Exit mobile version