गाजा पर फिर गिराई इजरायल ने गाज…. मचाई फिर तबाही! नेतन्याहू रहम के मूड में नहीं…
इजरायल की ओर से एक बार फिर गाजा पर गाज गिराई जा रही है। भीषण हमला शुरु कर दिया है। इजरायल की ओर से गाजा पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। जिसमें अब तक 400 से अधिक लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट मिली है। इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक बड़ा बयान सामने आया है।
हमास के प्रति रहम नहीं दिखा रहे नेतन्याहू
इजरायल ने की गाजा पर ताबड़तोड़ बमबारी
बमबारी में 400 से ज्यादा लोग मारे गए
युद्ध विराम के बाद इजरायल का सबसे बड़ा हवाई हमला
हमास में मारा गया पीएम की हैसियत वाला आतंकी
नेतन्याहू की चेतावनी— यह सिर्फ शुरुआत है
बोले— युद्ध के सभी लक्ष्य करके रहेंगे हासिल
हमास ने लगाया इजरायल पर युद्ध विराम के उल्लंघन का आरोप
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ शब्दों में कहा कि गाजा पर हवाई हमले अब सिर्फ शुरुआत हैं। युद्ध विराम के लिए सभी वार्ताएं अब युद्ध के बीच ही होंगी। अपने एक बयान में नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल की सेना तब तक आगे बढ़ती रहेगी जब तक वह युद्ध के अपने सभी लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेती। इन सभी लक्ष्यों में हमास का पूरी तरह से सफाया और उसके कब्जे से सभी बंधकों का रिहाई शामिल है।
पिछली जनवरी 2025 में युद्ध विराम लागू होने के बाद इजरायल का गाजा पर यह अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। रजमान के दौरान हमले को उस समय अंजाम दिया गया, जब लोग तड़के सहरी की तैयारी कर रहे थे।
इजरायल सेना की ओर से पिछले 24 घंटे के दौरान किये गये हमलों में हमास में पीएम की हैसियत रखने वाला आतंकी एस्साम दीब अब्दुल्ला अल-दलिस भी मारा जा चुका है। अब्दुल्ला ही गाजा पट्टी में हमास का पूरा शासन संभालता था। बहरहाल इन हवाई हमलों के चलते युद्ध विराम पर पूरी तरह खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है।
बेंजामिन नेतन्याहू का संदेश
इजरायल की ओर से कहा गया है कि वह हमास के कब्जे से सभी बंधकों को मुक्त कराने के लिए और अधिक बल का प्रयोग करने की चेतावनी दी है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ शब्दों में कहा है कि गाजा पर हवाई हमले यह सिर्फ शुरुआत हैं। युद्ध विराम के लिए सभी तरह की वार्ता अब युद्ध के दौरान ही होगी।
प्रकाश कुमार पांडेय