Ishaan Kishan की शानदार वापसी, जड़ दिया इस सीजन का पहला शतक
45 गेंद 222.2 का स्ट्राइक रेट 10 चौके और 6 छक्के। इसी के साथ ईशान किशन ने IPl में अपना पहला शतक पूरा कर लिया। भारतीय टीम से बाहर हुए और फिर मुंबई इंडियंस ने भी साथ छोड़ दिया इन सभी को करारा जबाव देते हुए इशान किशन ने अपना पहला शतर पूरा किया बता दें की IPL 2025 का दूसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को खेला गया इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं ईशान किशन, जो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे उन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने 106 रन बनाए, उन्होंने 45 बॉल पर अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया। ट्रैविस हेड ने 67, हेनरिक क्लासन ने 34, नीतीश रेड्डी ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए। राजस्थान से तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए। ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।