क्या खून से सने चाकू का शाइस्ता से संबंध है ?

दफ्तर सील था फिर खून कैसे आया

माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की वजाय और उलझती जा रही है। एक मामला सुलझता नहीं है और दूसरा तैयार हो जाता है। यूपी पुलिस और एसआईटी के अलावा कई एजेसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हुईं हैं। इसके बाद भी किसी के पास बताने के लिए कुछ नहीं हैं। इसी बीच अतीक के चकिया स्थित दफ्तर में खून से सना चाकू और टूटी हुई चूड़ियों के मिलने से सनसनी फैल गई है। ये ताजा खून किस महिला का है ये एक यक्ष प्रश्न बन गया है।

. अतीक के कार्यालय में खून मिलने से फैली सनसनी
. दफ्तर बंद था फिर कैसे किसी की हुई इंट्री
. शाइस्ता के पास छिपे हैं गैंग के कई राज
. गुडडू मु​स्लिम की लोकेशन मिलने का दावा
. एफएसएल टीम कर रही खून की जांच

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुडडू मुस्लिम अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। ये जिंदा हैं या नहीं हैं इसका भी किसी के पास कोई जवाब नहीं है। शाइस्ता और गुड्‌डू मुस्लिम की तलाश के बीच विभिन्न चर्चाएं भी होने लगीं हैं। कहा जा रहा है कि अतीक और उससे जुड़ी गैंग के तमाम राज शाइस्ता के पास हैं और हो सकता है कि गैंग पर कब्जा जमाने के लिए गुड्‌डू मुस्लिम ने शाइस्ता को अपने कब्जे में रखा हो। चर्चा तो यहां तक है कि जो खून और चाकू मिला है कहीं वो शाइस्ता या गुडडू मु​स्लिम का कोई दांव तो नहीं है। मामला जो भी हो पर इतना जरूर है कि एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है। जांच में खून किसका है इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है।

दफ्तर सील था फिर खून कैसे आया

अतीक के दफ्तर में खून से सना चाकू और चूड़ियों के अलावा कांच के टूटे टुकड़े मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि किसी महिला के रहे होंगे। इसी बीच एक सवाल यह भी है कि जब दफ्तर सील था तो इसमें किसी का मर्डर कैसे हो सकता है। कैमरों के सामने पुलिस ने जब तलाशी ली तो यहां सीढ़ियों के पास ताजा खून के धब्बे,खून से सना चाकू और कपड़े देखकर पुलिस दंग रह गई। इसके अलावा किचन और कमरे में भी खून के निशान पाए गए हैं।

कहां गई शाइस्ता और गुडडू मुस्लिम

इधर पुलिस ने उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्‌डू मुस्लिम और शाइस्ता को ढूंढने में पूरी ताकत झौंक दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता और गुड्‌डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में छुपे होने की संभावना जताई जा रही है। दावा यह भी किया जा रहा है कि इनकी लोकेशन भी मिल रही है। दूसरी हकीकत यह भी है कि इन दोनों आरोपियों का कोई अतापता नहीं लग रहा है। सिर्फ हवा हवाई बातें हो रहीं है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों आरोपी उसके हाथ लग जाएंगे। संभावना यह भी जताई जा रही है कि शाइस्ता को पकड़ने के लिए हो सकता है इनाम की राशि में इजाफा कर एक लाख रुपए कर दी जाए। बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या हुई थी जिसके मुख्य आरोपी असद अहमद सहित चार आरो​पियों का पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है,जबकि शाइस्ता परवीन और गुड्‌डू मुस्लिम की तलाश बहुत तेजी से की जा रही है।

Exit mobile version