थरूर की नाराजगी क्या राहुल गांधी को पड़ेगी भारी!
कांग्रेस में अब एक बड़े नेता ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ये नेता कोई और नहीं बल्कि शशि थरूर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक तस्वीर साझा की। थरूर ने पीयूष गोयल देते फ्री ट्रेड एग्रीमेंट वार्ता ब्रिटेन के साथ शुरू होने की बधाई दी। वही थुरूर क दूसरी पोस्ट भी एक्स पर थी जिसमें लिखा कि – ‘अगर पार्टी मुझे चाहती है तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा… अगर नहीं तो मेरे पास करने के लिए अपने काम हैं। आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास समय बिताने का कोई विकल्प नहीं है… मेरे पास ऑप्शन हैं… मेरे पास किताबें हैं… भाषण देने के लिए दुनिया भर निमंत्रण पड़े है। साफ है कि थूरूर पार्टी के समझा रहे हैं कि अगर पार्टी को उनकी फ्रिक है तो ठीक है लेकिन अगर नही है तो उनके पास कई सारे आप्शन्स है। हुआ यू कि केरल में कांग्रेस ने एक ओपिनयिन पोल करवाया उसके बाद शशि थरूर केरल में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर बयानबाजी करने लगे। ओपिनियन पोल के मुताबिक थरूर केरल में कांग्रेस के नेतृतव में दूसरों से कही आगे है लेकिन कांग्रेस के मुखपत्र वीक्षणम डेली में उनके बयानों को लेकर आलोचना की जा रही है। उसी के बाद थरूर ने ये ट्वीट कर डाला। लेकिन थरूर के ट्वीट का पार्टी पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। इसके बाद रायबरेली के सासंद संजय झा ने भी राहुल गांधी को समझाने की कोशिश की और इसके लिए बकायदा एक लेटर भी लिखा। वही शशि थरूर के ट्वीट के बाद वामपंथी दल भी थरूर का अपने पार्टी में आने का न्यौता देने लगे। लेकिन कांग्रेस आलाकमान और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर इन सब बातों का फिलहाल तक कोई फर्क नहीं दिखाई पड़ रहा।