पिछले दिनोंं एटीएस और एनआईए ने ज्वॉइंट ऑपरेशन करते हुए मप्र, हैदराबाद के कई शहरों से कट्टरपंथी इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 16 संदिग्ध आतंकियो को गिरफ्तार किया था. संगठन के आंतकियों से पूछताछ चल रही है, जिसमें कई बड़े बड़े खुलासे हो रहे है , जिसे सुनकर एटीएस भी हैरान है. शुरूआती जांच में पता चला है कि संगठन रायसेन के जंगलों में कैंप लगाता था. कैंप में मुस्लिम युवाओं को फाइरिंग की ट्रेनिंग दी जाती थी.
लेकिन यहां चौकाने वाली बात है कि वन विभाग को आंतकी संगठन के कैंप्स की जरा सी भी भनक नहीं थी. संगठन गोपनीय रूप से मुस्लिम युवाओं को टारगेट करता है और अपनी विचारधारा फैलाने का काम करता है. तहरीक-ए-खिलाफत का मुख्य उद्देश्य लोगों को भड़काकर भारत में शरिया कानून कायम करना है.
मप्र बन रहा आंतकियों का गढ़
मध्यप्रदेश धीरे धीरे आतंकियों का गढ़ बनता जा रहा है. पिछले महीनों में भी मध्यप्रदेश में JMB, PFI, अलसुफा जैसे संदिग्ध संगठनों के कई लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है. इसी बीच हिज्ब-उत-तहरीर के आंतकियों की गिरफ्तारी मप्र पुलिस पर सवाल उठाती है. आपको बता दें कि सुरक्षा एजेंसियो की टीम ने 9 मई के दिन भोपाल से यासिर खान निवासी शाहजानाबाद, सैयद सामी रिजवी निवासी हमीदिया अस्पताल के पास, शाहरूख, मिस्बाह, सैयद दानिश अली] वसीम खान चारों निवासी ऐशबाग, शाहिद निवासी जवाहर कालोनी ऐशबाग, मेहराज निवासी बाग दिलखुशा, ऐशबाग, खालिद हसन निवासी लालघाटी के पास, और मोहम्मद आलम निवासी इमामबाड़ा को गिरफ्तार किया है.
50 देशों में फैला है हिज्ब-उत-तहरीर
आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर 50 से अधिक देशों में सक्रिय है. संगठन को आंतकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उसे 16 देशों में प्रतिबंधित भी किया जा चुका है. संगठन तहरीक-ए-खिलाफत का सदस्यों का उद्देश्य देश के लोगों को भड़काकर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना था. आपको बता दें कि तहरीक-ए-खिलाफत मध्य एशिया, यूरोप, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया तक फैला हुआ है. इंडोनेशिया तो आतंकियों संगठन का घर माना जाता है.
आंतकियों की फंडिंग का स्त्रोत ढूंढने में जुटी एजेंसियां
सूत्रों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हुए है. सुरक्षा एंजेसियां इन्हीं खुलासों की जांच में जुटी हुई है. एटीएस साथ ही में आंतकी संगठन की फंडिग का भी पता लगा रही है कि आखिर एचयूटी के सदस्यों की फंडिग कहां से होती थी. रेड़ में भोपाल से गिरफ्तार 10 और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार 01 संदिग्ध सदस्य 19 मई तक पुलिस रिमांड पर हैं.
Post Views: 10