इरफान पठान और सफा बेग ने मनाई शादी की 9वीं सालगिरह आमिर खान की नई गलफ्रेंड, एक्टर की दोनों पत्निया भी दिखी साथ

इरफान पठान और सफा बेग ने मनाई शादी की 9वीं सालगिरह आमिर खान की नई गलफ्रेंड, एक्टर की दोनों पत्निया भी दिखी साथ

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की शादी की सालगिरह के वीडियो में आमिर खान के साथ नजर आने वाली महिला को सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया गौरी स्प्रेट, पूर्व पत्नियां रीना दत्ता और किरन राव भी दिखीं साथ। पठान ने अपनी पत्नी सफा बेग के साथ शादी के नौ साल पूरे किए। इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने जोड़े के लिए एक खास सालगिरह पार्टी का आयोजन किया।

इरफान ने इंस्टाग्राम पर जश्न का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी सफा के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं और उनके चाहने वाले खुशी से झूम रहे हैं। आमिर खान भी जोड़े के बगल में खड़े होकर गर्मजोशी से मुस्कुरा रहे हैं और खुशी में ताली बजा रहे हैं।
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इरफान ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “इस कमरे में ऐसे लोग थे जिनकी मैं दूर से प्रशंसा करता था, लेकिन अब उन्हें दोस्त कहता हूं। हमारी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद आमिर भाई।”

आमिर-गौरी को साथ स्पॉट किया
आमिर खान पिछले महीने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी में पहुंचे हुए थे. 5 हफ्ते पहले इरफान पठान ने ही एक वीडियो शेयर किया था. इस दौरान वो पत्नी सफा बेग के साथ केक काटते दिख रहे हैं. साथ ही उनके पास आमिर खान भी बैठे दिखाई दिए. अब इस वीडियो को रेडिट यूजर ने भी शेयर किया है. साथ ही लिखा- आमिर और गौरी इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी में. इसी वीडियो में एक और फोटो है- जिसमें गौरी आमिर के साथ एकदम कोने में दिखाई दे रही हैं. जहां सचिन तेंदुलकर और जहीर खान भी मौजूद थे.

इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली। इस वीडियो में आमिर खान को कपल के लिए तालियां बजाते और उन्हें केक काटते हुए देखा जा सकता है। इस खुशी के मौके पर क्रिकेट जगत और फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं। इसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे, और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर भी मौजूद थे।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version