इंडियन प्रीमियर लीग में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन्स के बीच दूसरा क्वालिफाईर मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जीतने वाली टीम चेन्नई के साथ अहमदाबाद में ही 28 तारीख को फाइनल मुकाबला खेलेगी. मुंबई इंडियन्स मैच में एलिमिनेटर की जीत के बाद कॉन्फिडेंस से उतरेगी, वहीं गुजरात चेन्नई के खिलाफ अपनी हार को भुलाना चाहेगी. मुंबई को प्लेऑफ्स खेलने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है. टाइंटस की बात करें तो अगर वो आज का मैच जीतते है तो लगातार अपने दूसरे फाइनल में प्रवेश करेंगे. दोनों टीमे प्लेऑफ्स में पहली बाk भिड़ने वाली हैं.
चेन्नई और मुंबई का फाइनल चाह रहे फैंस
चेन्नई और मुंबई का फाइनल्स का पुराना इतिहास है , दोनों के मुकाबले को आईपीएल का एल क्लासिको कहा जाता हैं. ऐसे में अधिकतर फैंस चाह रहे है कि उन्हें चेन्नई और मुंबई का फाइनल मुकाबला देंखने को मिले. हालांकि गुजरात भी सीजन भर अच्छा प्रदर्शन दिखाती आई है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह बनाती है.
कप्तान पंड्या को लेनी होगी जिम्मेदारी
गुजरात सीजन भर शानदार प्रदर्शन दिखाती आई है. टीम के हर एक खिलाड़ी ने अपना रोल बखूबी निभाया है. हालांकि कप्तान पंड्या का प्रदर्शन इस सीजन औसत रहा है. क्वालिफाईर 1 में चेन्नई के खिलाफ भी पंड्या टीम को मुश्किल सिचुशन में निकाल नहीं पाएं थे. ऐसे में अगर गुजरात को दूसरा फाइनल मुकाबला खेलना है , तो कप्तान पंड्या को टीम की जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी और अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा.क्वालिफाईर 2 अहमदाबाद में होने वाला है, जिससे अहमदाबाद की टीम को होम ग्राउंड एडवांटेज मिलेगा.
मुंबई क्वालिफाईर खेलने की सरताज
मुंबई की बल्लेबाजी इस सीजन धूम मचा रही है. लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में भी टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था. गेंदबाजी भी टीम की अब सेट हो रही है. मेघवाल टीम की गेंदबाजी की कमान संभाले हुए है. हालांकि टीम के लिए कप्तान रोहित का फॉर्म अभी भी चिंता का सबब है. मुंबई को प्लेऑफ्स का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है.2012 से टीम ने 2 क्वालिफायर-2 खेले और दोनों जीते है. इस सीजन भी दोनों टीमों का 2 बार मुकाबला हुआ है, जिसमे दोनों बार मुंबई विजयी रही है.
पिच रिपोर्ट-अहमदाबाद की पिच हाई स्कोरिंग पिच होती है. टीमें यहां पहले बॉलिंग करना पसंद करती है. फास्ट बॉलर्स को यहां बहुत मदद मिलती हैं.
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, विष्णु विनोद, ट्रिस्टन स्टब्स और राइली मेरेडिथ।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, दासुन शनाका/अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल और नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: दर्शन नालकंडे, साई सुदर्शन, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ और साई किशोर।