एलिमिनेटर मुकाबले में आज भिड़ेंगी लखनऊ और मुंबई, जीतने वाली टीम का होगा गुजरात से सामना

 

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.मैच शाम 7.30 बजे से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई अभी तक लखनऊ के ऊपर एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. दोनों टीमों का अब तक 3 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें लखनऊ तीनों बार ही विजयी हुई है. आज जो टीम मैच हारेगी , वो लीग से बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम का क्वालिफाईर 2 में गुजरात का मुकाबला होगा. लखनऊ का यह लगातार दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला होने वाला है.

 

मुंबई की परेशानी गेंदबाजी
मुंबई इंडियन्स जैसे तैसे प्लेऑफ्स में क्वालिफाई कर पाई है. टीम की परेशानी इस साल गेंदबाजी रही है. बल्लेबाज टीम को मजबूती दें रहे है, लेकिन गेंदबाज जमकर रन लुटा रहे हैं. टीम लगभग हर मैच में 200 रन खा रही है, जो उनके लिए परेशानी का सबब रहा है. हालांकि मुंबई को नॉकआउट मैचों को खेलने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है, जो उन्होंने मदद करने वाला है. वहीं अब उनके कप्तान रोहित भी फॉर्म में लौट रहे है, जिससे टीम को मजबूती मिली हैं.

 

लखनऊ का लगातार दूसरा प्लेऑफ
लखनऊ सुपर जांयट्स लगातार अपना दूसरा प्लेऑफ्स खेलने वाली है. टीम का इस सीजन विवादों से पाला पड़ता रहा है. विराट और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर की बहस के बाद से तो लखनऊ को सारे मैदानों पर फैंस का भारी विरोध झेलना पड़ा है. हालांकि सपुरजायंट्स ने अपने प्रदर्शन से अपना लोहा मनवाया है. कप्तान केएल राहुल के बाहर हो जाने के बाद भी टीम ने अपना फॉर्म बरकरार रखा हुआ है. लखनऊ की कोशिश रहेगी कि वो इस बार ट्रॉफी की दहलीज तक पहुंचे, जो वो पिछली बार नहीं पहुंच पाई थी.

 

पिच रिपोर्ट
पिछले कुछ मैचों में चेन्नई की पिच में बदलाव देंखे गए है . अब यह पिच बैलैंस्ड रहती है. शुरूआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलता है, वहीं मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिलेगी. चेन्नई की पिच का औसत स्कोर 160-170 रनों के बीच होता है. चेन्नई और गुजरात के क्वालिफाईर 1 में भी यहां का स्कोर 172 रहा था.

 

वेदर कंडीशन
बुधवार को चेन्नई का मौसम गरम रहने वाला है. तापमान 29 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

 

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

Exit mobile version