कोच्चि में आज होगी आइपीएल के खिलाड़ियों की बिक्री, 87 सीटों के लिए 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

सबसे ज्यादा पैसे वाली टीम हैदराबाद सनराइजर्स

कोच्चि।  आईपीएल 2023 के लिए आज मिनी ऑक्शन कोच्चि में होगा। शुक्रवार यानी 23 दिसंबर दोपहर 2:30 बजे से खिलाड़ियों की नीलामी के लिए बोली लगेगी। नीलामी के लिए होने वाली मिनी नीलामी में दस टीमों के बीच बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल के लिए होड़ देखने को मिल सकती है।

अभी कुल 10 टीमों के पास अधिकतम 87 स्लाट खाली हैं और  बेन स्टोक्स, सैम करन और कैमरून ग्रीन पर बड़ी बोली लग सकती है। मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।बोली लगाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम के पास सबसे ज्यादा पैसे हैं। सबसे कम पैसा KKR के पास है।

हरेक टीम रख सकती है 18 से 25 खिलाड़ी

आइपीएल के 16वें सीजन में कुल 10 टीमें अपने स्क्वॉड में 18 से 25 प्लेयर्स रख सकती हैं और इनमें 8 विदेशी प्लेयर हो सकते हैं। बड़े नामों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं जिनका बेस प्राइस ही दो करोड़ रुपए है। नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के 15 वर्षीय अल्लाह मोहम्मद सबसे युवा और 40 वर्षीय अमित मिश्रा सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी हैं। वह आइपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं।

ये है अब तक महंगाई का रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में कुछ खिलाड़ियों पर सबसे बड़ी बोली लगी है। राजस्थान रायल्स ने क्रिस मोरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने युवराज सिंह को 16 करोड़ में खरीदा था। दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने 10.5 करोड़ रुपये में 2019 में खरीदा।

Exit mobile version