इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज शाम टेबल टॉपर गुजरात सुपरजायंट्स और बॉटम टेबल दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला खेला जाएगा. जहां गुजरात मैच जीतकर अपनी टॉप पोजिशन मैंटेन करना चाहेगी, वहीं दिल्ली प्लेऑफ्स की रेस में बने रहने के लिए जीत की तलाश करेगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीजन के पहले चरण में दिल्ली और गुजरात भिड़ चुकी है, तब गुजरात ने साई सुदर्शन की जूझारू पारी के दम पर दिल्ली को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 6 विकेट से मात दी थी.
दिल्ली के लिए जीत जरूरी
दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल होने वाली है. जहां गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज 2 जीत चाहिए, वहीं दिल्ली को इस स्टेज से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मुकाबले जीतने होंगे. गुजरात इस समय 12 अंको के साथ शीर्ष पर काबिज हैं , वहीं दिल्ली 6 अंको के साथ प्वाईंट्स टेबल पर निचले स्थान पर है. हालांकि दिल्ली के लिए अच्छी बात है कि उनके प्रमुख खिलाड़ी धीरे धीरे फॉर्म में लौट रहे हैं.
गुजरात का अजेय रथ
पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पिछले सीजन की तरह अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा हैं. टीम ने इस सीजन सिर्फ कोलकाता और राजस्थान के खिलाफ अपने दो मैच गंवाएं है.दिल्ली के खिलाफ मैच जीतकर गुजरात प्लेऑफ्स में अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी. आपको बता दें कि गुजरात प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने से मात्र 2 जीत दूर हैं.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड माना जाता हैं. यहां की पिच बैटर्स को बढ़ी रास आती है. इस सीजन यहां हुए आईपीएल मुकाबलों में खूब रन बने हैं. आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का औसत स्कोर 179 रन का रहा है. टीमें यहां चेज करना ज्यादा पंसद करती है. आपको बता दें कि पिछले 5 साल में चेज करने वाली टीमों ने यहां पर 66.67% मैच जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाले टीम के कप्तान बॉलिंग करना ही पसंद करेंगें।
क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेईंग इलेवन ?
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग,ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, चेतन साकरिया, अमन खान और राइली रुसो।
गुजरात टाइंटस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नूर अहमद, साई सुदर्शन, आर साई किशोर, शिवम मावी और अल्जारी जोसेफ।