IPL 2025 : जानें अपने होम ग्राउंड में जीरो क्यों साबित हो रही आरसीबी…कोहली का बल्ला क्या रहा यहां शांत

IPL 2025 Why is RCB proving to be zero in its home ground

IPL 2025 : जानें अपने होम ग्राउंड में जीरो क्यों साबित हो रही आरसीबी…कोहली का बल्ला क्या रहा यहां शांत

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 का कारवां अब 34वें मैच तक पहुंच गया है। जिसमें पंजाब किंग्स की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वहां की घरेलू टीम मानी जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया है। बारिश के चलते यह मैच 14 ओवरों का कर दिया गया था। जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जिसके जवाब में 96 रन बनाने मैदान पर उतरी पीबीकेएस ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर अपना टारगेट हासिल कर लिया।

होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 46 मैचों में हारी

आंकड़ों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर यह 46वीं हार मिली है। किसी टीम ने अब हुए आईपीएल के इतिहास में किसी एक ही मैदान पर इतने मैच नहीं हारे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने घरेलू मैदान पर मिल रही हार से लगता है उसे यह मैदान खास रास नहीं आया है क्योंकि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतना अभी भी बाकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी पर इस सीजन में जीटी और डीसी के हाथों पहले ही करारी हार मिल चुकी है। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स ने हरा दिया।

होम ग्राउंड पर नहीं चले विराट कोहली

इसमें खास बात यह है कि इन तीनों हार में पहले मैदान पर उतरकर बैटिंग करते हुए मिली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज रहे विराट कोहली का भी बल्ला आईपीएल 2025 में अपने होमग्राउंड पर शांत ही रहा। विराट ने इस मैदान पर 10 की औसत के साथ सिर्फ 30 रन बनाए हैं। जबकि बाहर के मैदानों पर कोहली 109.50 की औसत के साथ 249 रन बना चुके हैं। विराट कोहली का बल्ला दूसरे बाहर के मैदानों पर तो चला भी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इन मैदानों पर जीत भी दर्ज की है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाहर के मैदान पर 4 मैच जीते

आईपीएल 2025 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाहर के मैदान पर खेलते हुए अपने सभी चार मैच जीते हैं। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रदर्शन और साल 2008 में इसी दिन किए गए प्रदर्शन में भी एक गजब का संयोग सामने आया है। दरअसल 18 अप्रैल 2008 में खेले गए एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी का 7वां विकेट 43 रन के स्कोर पर गिरा था वहीं इसी तारीख को 2025 में खेले गए इस मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 7वां विकेट ठीक 42 रन के स्कोर पर गिरा। यानी 2008 और 2025 में खेले गए दोनों मैचों में विराट कोहली महज 1-1 रन बनाकर आउट हुए थे।

Exit mobile version