IPL 2025:गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये कीर्तिमान…सबसे पहले बनाए IPL में इतने रन
आईपीएल 2025 का जब 9वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, तो रिकॉर्ड बन गया। इस मैच में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें शुभमन गिल इस मैदान पर IPL में एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने जीत भी हासिल की थी।
- IPL में एक मैदान पर सबसे तेज एक हजार रन
- क्रिस गेल, बेंगलुरु 19 पारियां खेलीं
- शुभमन गिल, अहमदाबाद में 20 पारियां खेली
- डेविड वॉर्नर, हैदराबाद 22 पारियां खेली
उन्हें यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए केवल 14 रनों की जरूरत थी जो उन्होंने बेहद आसानी से हासिल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर गिल का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी 20 फॉर्मेट में अब तक तीन शतक और चार अर्धशतक ठोके हैं।
शुभमन के नाम दर्ज एक और रिकॉर्ड
गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महज 20 पारियों में ही 1000 रन का यह बड़ा आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही वे इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी मैदान पर सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज था। सूर्य कुमार ने वानखेड़े में 31 पारियों में एक हजार रन पूरे किए थे।
इस मामले में गिल से आगे क्रिस गेल
वहीं ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो इस मामले में गिल से आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल ने बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में महज 19 पारियों में 1 हजार रन बनाए थे। गिल एक मैदान पर सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन चुके हैं। शुभमन ने इस मामले में डेविड वॉर्नर ही नहीं शॉन मार्श जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है।