आईपीएल 2023 :कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को मिस्ट्री स्पिनर्स बहुत पसंद हैं। यही वजह है कि उनकी टीम में ऐसे गेंदबाजों की कभी कमी नहीं रही। वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती पिछले 1-2 साल से उनका साथ दे रहे हैं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुयश शर्मा के रूप में अपनी टीम में एक नया ब्रह्मास्त्र जोड़ा है। जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
- सुयश शर्मा का क्रिकेट जीवन में पहला टी20 मैच
- डेब्यू मैच में किया विरोधी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन
- केकेआर ने 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था सुयश को
सुयश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में अपनी शुरुआत की और इस दौरान 3 विकेट लिए। आइए जानते हैं कि सुयश शर्मा कौन हैं। कैसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मिस्ट्री स्पिनर की खोज की। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 की नीलामी में सुयश शर्मा को खरीदने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि उन्होंने स्पिनर के लिए ज्यादा बजट रखा था, लेकिन उन्होंने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा।
कभी दिल्ली की अंडर-19 टीम के लिए खेलते थे
वेंकी मैसूर का कहना है सुयश शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के स्काउट की उपज हैं। जिन्होंने अंडर-25 मैच के दौरान उन्हें पहचान लिया था। दिल्ली के सुयश शर्मा का क्रिकेट जीवन में यह पहला टी20 मैच था। इससे पहले उन्होंने न तो कोई टी20 मैच खेला और न ही कोई लिस्ट-ए या फर्स्ट क्लास मैच। वह दिल्ली की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हैं। इस तरह सुयश के रुप में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक और मिस्ट्री स्पिनर है। सुयश शर्मा 19 साल के हैं। जिन्होंने अपने पहले ही IPL मैच में कुछ ऐसी रहस्यमयी गेंदें पिच पर डालीं कि RCB के बल्लेबाज भौचक्के रह गए। डेब्यू मैच में सुयश ने तीन विकेट अपनी झोली में डाले।
मैच से पहले किसी ने नहीं सुना था सुयश का नाम
वैसे केकेआर और आरसीबी के बीच मैच से पहले सुयश का नाम किसी ने नहीं सुना होगा। दिल्ली के भजनपुरा इलाके के रहने वाले सुयश शर्मा ने बीसीसीआई की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का एक भी मैच नहीं खेला था। हालांकि वह वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल के पूर्व क्लब मद्रास क्रिकेट क्लब से जरूर खेलते थे। केकेआर के लिए ट्रायल देते वक्त सुयश को अपने पिता का ख्याल था क्योंकि उनके पिता कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके बाद भी सुयश आईपीएल टीमों के ट्रायल देते रहे आखिरकार केकेआर ने उन्हें आरसीबी के खिलाफ मौका दिया।