आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का 53वां मुकाबला होगा. मैच शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गॉर्डन पर खेला जाएगा. पंजाब और कोलकाता इस सीजन में दूसरी बार भिड़ने जा रही है . सीजन के पहले लेग में जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब पंजाब ने लुइस नियम के तहत सात रन से जीत दर्ज की थी. पंजाब और कोलकाता के लिए यह सीजन नरम गरम सा रहा है . हालांकि अभी भी दोनों टीमे प्लेऑफ्स की दौड़ में बनी हुई. जहां पंजाब 10 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सांतवे स्थान पर है ,वहीं कोलकाता 10 मैचों में 4 जीत के साथ आंठवे स्थान पर है. पंजाब और कोलकाता इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी.
कोलकाता की ताकत बल्लेबाजी
बल्लेबाजी इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत बनकर उभरी है. टीम के बल्लेबाज रिंकु सिंह , वेंकटेश अय्यर फूल फॉर्म में चल रहे है. हालांकि टीम की गेंंदबाजी परेशानी का सबब बने हुए है . कोलकाता ने सीजन में अभी तक 10 मैच खेले है जिसमें उसे सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है. टीम अभी 8 पॉईंट के साथ पॉईंट्स टेबल में भी आंठवे स्थान पर है. प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने के लिए कोलकाता को अब अपने सारे मैच जीतने होंगे. साथ ही नाइट राइडर्स को जीत के साथ अपना नेट रन रेट भी सुधारना पड़ेगा. प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने के लिए टीमों में कड़ा मुकाबला चल रहा है, 4 टीमे अभी 10 अंको के साथ पॉईंट्स टेबल पर है. ऐसे में नेट रन रेट क्वालिफिकेशन के समय बड़ा फैक्टर बन सकता है.
जीत करेगी पंजाब की राह आसान
पंजाब 10 अंकों के साथ इस समय पॉइंट्स टेबल पर सांतवे स्थान पर है. ऐसे में पंजाब अगर कोलकाता के खिलाफ जीतती है तो सीधे चौथें स्थान पर पहुंच जाएगी. हालांकि पंजाब के लिए ईडन गार्डन्स इतना लकी नहीं है. दोनों टीमे कोलकाता के मैदान पर 10 बार भिड़ चुकी है , जिसमें पंजाब को 7 बार मुंह की खानी पड़ी है. ऐसे में पंजाब कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी क्वालिफिकेशन की स्थिति को मजबूत करना चाहेगी औऱ कोलकाता के ग्राउंड में अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के अनुकुल होती है, हालांकि स्पिनर्स को यहां बहुत मदद मिलती है. सुनील नरेन जैसे तेज गेंदबाज ईडन गॉर्डन की पिच पर विपक्षी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. यहां पर आउटफील्ड तेज है , इसलिए यहां पर रन बनाना आसान है.
वेदर कंडीशन
कोलकाता का मौसम आज बेहद गरम रहने वाला है. दिन का तापमान यहां 40 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा
दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन