IPL 2023 and BCCI: बीसीसीआई के तेवर सख्त, अब आइपीएल के दौरान खिलाड़ियों के वर्कलोड की होगी निगरानी

फ्रेंचाइजी भी अड़े हुए हैं

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। कोच्चि में हुए ऑक्शन में खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड बोली लगी। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) की रिव्यू मीटिंग मुंबई में हुई। इसमें फैसला हुआ है कि एनसीए अब आईपीएल टीमों के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि बड़े खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम किया जा सके। यह फैसला अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया है।  इसके लिए 20 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया जाएगा जिससे लीग के दौरान आराम भी दिया जा सकता है, लेकिन क्या यह इतना आसान होगा?

क्या यह इतना आसान होगा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का पहले से अपने खिलाड़ियों के साथ ऐसा करार है और फ्रेंचाइजी भी उनके साथ हैं। बीसीसीआई आईपीएल में खिलाड़ियों के वर्कलोड पर नजर रख रहा है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई और एनसीए को खिलाड़ियों को सीधे मैनेज करने का अधिकार देने से इनकार कर दिया है। वैसे, वे समय-समय पर रिपोर्ट साझा करते रहते हैं।

पहली बार आइपीएल की निगरानी
बीसीसीआई ने पहली बार आधिकारिक तौर पर आईपीएल में निगरानी की बात कही है। हालांकि, फ्रेंचाइजी इस पर अड़े हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई किसी भी फ्रेंचाइजी को किसी खिलाड़ी को आराम देने के लिए नहीं कह सकता है।

Exit mobile version