पिंक सिटी जयपुर में इन्वेस्टमेंट समिट का आगाज…पीएम बोले राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है…चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान

Investment Summit in Jaipur Prime Minister Modi inaugurated the Investor Summit

राजस्थान में आज सोमवार 9 दिसंबर से तीन दिनी GIS का आगाज किया गया है। जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की शुरुआत की गई। जिसे लेकर शहर को रोशनी से जगमगा रहा है। शहर की मुख्य सड़कें व्यवस्थित कर दी गईं हैं। प्रधानमंत्री Prime Minister नरेंद्र मोदी Narendra Modi आज सोमवार 9 दिसंबर को राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर पहुंचे। जहां औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन के लिए राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन किया। इस शिखर सम्मेलन में 16 भागीदार देशों के साथ ही 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों और 32 से अधिक देशों के राजनयिक भी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने जयपुर प्रदर्शनी के साथ कन्वेंशन सेंटर जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही कहा कि चुनौतियों से टकराने का नाम ही राजस्थान है। राजस्थान राइजिंग तो है ही साथ ही रिलायबल भी है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह संभव किया है।
पीएम मोदी ने राजधानी जयपुर के JECC में लगाई गई प्रदर्शनी में कपड़े पर हैंड प्रिंटिंग भी की। इस दौरान राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग,रिलायबल भी है और राजस्थान रिसेप्टिव भी है। राजस्थान समय के साथ स्वयं को रिफाइन भी करना अच्छी तरह से जानता है। चुनौतियों से टकराकर नए अवसर बनाने का नाम ही राजस्थान है। राजस्थान में पर्यटन, हॉस्पिटीलिटी,नेचर एडवेंचर डेस्टिनेशन, वेडिंग वेडिंग और हेरिटेज वेडिंग डेस्टिनेशन का हब है। इन क्षेत्रों में आपका निवेश ताकत देगा। आपके बिजनेस को बढ़ाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है जो बड़े से बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता का एक बहुत बड़ा स्थान पाया है। भारत मेक इन इंडिया अपने इस तरह के काम को अंजाम दे रहा है। भारत ने इस दशक के अंत तक इस और अधिक तीव्रता से बढ़ाने का टारगेट रखा है। इसमें भी राजस्थान बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। भारत के सबसे बड़े सोलर पार्क में से अनेक पार्क यहां पर बना रहे हैं।
राजस्थान दिल्ली और मुंबई जैसे राज्यों को जोड़ता है। दिल्ली मुंबई में कनेक्टिविटी के इतने बड़े प्रोजेक्ट राजस्थान में है। राजस्थान निवेश के लिए बेहतर डेस्टिनेशन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यहां मल्टीमोरल पार्क का विकास कर रहे हैं। इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहे हैं। राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। टूरिज्म का बहुत बड़ा योगदान होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में नेचर कल्चर एडवेंचर डेस्टिनेशन वेडिंग वेडिंग और हेरिटेज वेडिंग का राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है। यहां इतिहास भी है और धरोहर भी है। विशाल मरुभूमि सुंदर जगह भी है। गीत संगीत और खानपान उसके लिए तो जितना कहा जाए उतना कम है।

पीएम मोदी ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी विवाह और जीवन के पलों को यादगार बनाने के लिए आना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का भी एक बड़ा हिस्सा है। वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए यहां पर कई स्थान हैं।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version