अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का आगाज…राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ…सीएम ने कहा- ‘कोविड में काढ़े ने बचाई लोगों की जान’

International Forest Fair inaugurated Bhopal Lal Parade Ground Governor Chief Minister

भोपाल में आज मंगलवार 17 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ किया गया। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मेले का शुभारंभ किया।

सीएम डॉ.मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय वन मेले की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा वन संपदा मध्यप्रदेश में गौरव की ऊंचाईयों को छू रही है। एमपी में 31% वन सम्पदा में है। जंगल के आभूषण बाघ, तेंदुआ और चीता वन में मिलते हैं। मध्यप्रदेश जहां बाघ में नंबर वन पर है तो चीता का भी पुनः स्थापन किया जा रहा है। सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा वनवासी भाई बहन जंगल कटने नहीं देते है, जो अच्छी बात देखने को मिली है। सीएम ने कहा वन संपदा ग्रामीण भाई बहनों के कारण बची है। जीवन के लिए दवाइयां जंगल में हैं। बीमारी का इलाज जंगलों की वन सम्पदा में है। सीएम ने कहा कोरोना काल में जिंदगी बचाने का काम आयुर्वेदिक काढ़े ने किया। औषधि निर्माण के केंद्र बने हैं।

राज्यपाल ने की एमपी सरकार की तारीफ

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सीएम डॉ.मोहन यादव के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में प्रगति हो रही है। सीएम डॉ.मोहन यादव सक्रिय है। सीएम इंग्लैंड और जर्मनी गए। 78 करोड़ का इन्वेस्टमेंट लेकर आए। राज्यपाल ने वन मेले को लेकर सभी को बधाई भी दी और औषधियों के महत्व को बताया। इससे पहले वन्य राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा भोपाल वन मेला दिव्यता और भव्यता का प्रतीक बन चुका है। राज्य सरकार की ओर से तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिया जाने वाला मानदेय तीन हजार रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया है। विभाग में अब अनुकंपा नियुक्ति के साथ ही दुर्घटना पर राहत राशि के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कार्यक्रम में विधायक भगवान दास सबनानी, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल और प्रधान मुख्य वन संरक्षक के साथ वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। प्रारंभ में लघुवनोपज संघ के एमडी विभाष ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए मेले की विस्तार से जानकारी दी। वहीं अतिथियों को बांस को टोकरी और अन्य वन्य उत्पाद, स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए गए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने वन मेले में लगे विभिन्न स्टाल का अवलोकन भी किया।

Exit mobile version