Tanmay Sahu Rescue Operation:नहीं बच सका बोरवेल में फंसा तन्मय, 84 घंटे बाद निकला बच्चे का शव  

Innocent Tanmay Sahu trapped in Madhya Pradesh Betul borewell

Tanmay Sahu Rescue Operation::मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में फंसे आठ साल के तन्‍मय साहू का आखिरकार रेस्‍क्‍यू पूरा हो गया लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी तन्‍मय को बचाया नहीं जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे होमगार्ड कमांडेंट एसआर अजमी ने बताया कि बच्चे को  सुबह करीब 5 बजे  रेस्क्यू किया गया, लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने जांच के बाद तन्मय को मृत घोषित कर दिया। उसे पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल लाया गया। पूरी रात चले रेस्क्यू अभियान के दौरान कलेक्टर और एसपी भी मौजूद रहे। सुरंग बनाने का काम 2 दिन से जारी था। इस बीच तन्मय का शव निकालते ही परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

मंगलवार की शाम पांच बजे गिरा था तन्मय

मंगलवार की शाम पांच बजे गिरा था तन्मय

तन्मय को जब बोरवेल से बाहर निकाला गया तो वो डीकम्पोज की स्थिति में था। पीएम रिपोर्ट में जो जानकारी मिली है कि उसमें चेस्ट कंजेशन यानी सीने में जकड़न और पसलियों में चोट लगी थी। बता दें  मांडवी का तन्मय दोस्तों के साथ लुका छुपी खेलते-खेलते 400 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा था। ये घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की है। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम उसे बोरवेल से निकालने में जुट गई। एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग सहित 250 से ज्यादा लोग मांडवी गांव में रेस्क्यू में जुटे हुए थे। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि बोरवेल में बच्चे की नॉर्मल हाइट तीन से चार फीट मानकर उनकी  टीम ने 44 फीट तक गड्‌ढा खोदा। टनल बनाने में एनडीआरएफ और और एसडीअरएफ के 61 जवान लगे थे।

दो साल से बंद था बोरवेल

बताया जा रहा है कि 400 फीट गहरा बोरवेल नानक चौहान नाम के किसान के खेत पर था जो पिछले दो साल से बोरवेल बंद था। जब तन्मय उसमें गिरा तो वह 55 फीट की गहराई पर फंस गया था। प्रारंभ में रेस्क्यू के दौरान रस्सी में फंदा यानी वर्टिकल लिफ्टिंग के जरिए तन्मय को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ ऊपर आने के बाद प्रयास असफल हो गया था और तन्मय 38 फीट की गहराई पर अटक गया।

पत्थर और पानी बने रेस्क्यू में बाधा

बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना के बाद रेस्क्यू के लिए बोरवेल से करीब 30 फीट की दूरी पर बराबर गड्ढे की खुदाई शुरू की गई थी। बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया बोर 400 फीट गहरा था और बच्चा करीब 38 फीट की गहराई में फंसा था। रेस्क्यू टीम ने बोर के समानांतर 44 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा। इसके बाद 9 फीट की हॉरिजॉन्टल सुरंग खोदी गई थी। खुदाई के दौरान पानी और कठोर चट्टानों के चलते रेस्क्यू में बार.बार बाधा आती रही थी। हर बार मुसीबतों को पार करके दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया था लेकिन तन्मय को नहीं बचाया जा सका।

ये भी पढे़-

Betul Mandvi Borewell Rescue:खुले पड़े बोरवेल में गिरा मांडवी का मासूम तन्मय, आखिर कब जागरुक होंगे लोग और प्रशासन

https://liveindia.news/betul-mandvi-borewell-rescue-mandvis-tension-fell-in-an-open-borewell/

Exit mobile version