भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते है. वे आयरलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के साथ वापसी करेंगे. पहले खबरे आ रही थी कि बुमराह एशिया कप में वापसी कर सकती है. बता दें कि भारतीय टीम को इस साल दो बडे़ टूर्नामेंट खेलना है. पहले एशिया कप जिसकी शुरूआत 31 अगस्त से हो रही है , वहीं ICC का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप जो साल के अंत में भारत में ही होने वाला है. बुमराह पिछले सितंबर से पीठ की चोट के चलते बाहर चल रहे थे.
आयरलैंड के खिलाफ करेंगे वापसी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बुमराह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे. अब वे वापसी के लिए तैयार है. बुमराह अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अच्छी रिकवरी फेज में है और अब वे आयरलैंड के खिलाफ पूरे फिट होकर मैदान में उतरेंगे. बता दें कि बुमराह ने इसी साल पीठ की सर्जरी भी करवाई थी जिसके बाद उन्होंने कुछ दिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में भी बिताएं थे.
Jasprit Bumrah is set to return to cricket through the Ireland T20 series. [News18] pic.twitter.com/I5kyivy2Hb
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2023
फिजियो की देखरेख में हैं बुमराह
BCCI के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बुमराह NCA में फिजियो के साथ काम कर रहे है. NCA में बुमराह के रिहैबिलेशन पर बीसीसीआई द्वारा निगरानी रखी गई थी. अधिकारी ने आगे कहा कि यह साल व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिहाज से एक बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए बुमराह को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा रहा है . उन्हें रिकवरी के लिए पूरा टाईम दिया जा रहा है.
बुमराह की कमी टीम को खली
बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद से भारत ने दो आईसीसी टूर्नामेंट खेले है जिनमें टीम को उनकी कमी खली है. टीम ज्यादातर मैच अपनी खराब गेंदबाजी के कारण हारी . वर्ल्डकप में बुमराह को टीम ने बहुत मिस किया , वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी बुमराह की जगह कोई नहीं लें पाया. बुमराह भारत के लिए संकटमोचक का काम करते थे और किसी भी समय विकेट निकाल कर देते थे. हालांकि टीम और फैंस यहीं उम्मीद करेंगे कि बुमराह जल्द से जल्द रिकवर होकर फिर से टीम में वापसी करें.