इंदौर मंदिर हादसा:इंदौर में रामनवमीं के दिन मंदिर में बड़ा हादसा 13 की मौत

Indore Hadasa

:

मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमीं पर बड़ा हादसा हुआ है। शहर की सिंधी कालोनी में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की धंसने से बावड़ी में लोग गिर गए।

हादसे में 13 लोगों की जान चली गई।

1-बावड़ी की छत गिरने से हुआ हादसा

2-मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन चल रहा था।

3-बावडी की छत गिरने से तकरीबन 25 लोग बावड़ी में गिर गए।

राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे के तुंरत बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो गया। फायर बिग्रेड रेस्क्यू टीम और इंदौर प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या 13 के करीब है जिसमें से एक बच्ची लापता है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बच्ची की तलाश की जा रही है।  नरोत्तम मिश्रा कल इंदौर का दौरा करेंगे। और घायलों से मुलाकात करेंगे।

सरकार ने की राहत की घोषणा

घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया । मुख्यमंत्री ने घटना में मारे गए लोगों के लिए 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया वहीं घायलों को पचास-पचास हजार रूपए देने का ऐलान किया।

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

बावड़ी में गिरे लोगों को निकालने के लिए देर तक रेसक्यू ऑपरेशन चला। दरअसल बावड़ी मंदिर के अंदर ही बनी थी जिसे ढक कर ऱखा गया था। मंदिर में पूजा हवन के बाद कन्या भोज चल रहा था। नवमीं के चलते मंदिर में भीड़ अधिक हो रही थी। दबाव बढ़ने के चलते बावड़ी की छत गिर गई वहां बैठे लोग कुछ समझ पाते तब तक सभी बावड़ी के अंदर गिर गए। हांलाकि स्थानीय लोगों की मदद के चलते 10 लोगों को तुरंत निकाला जा सका।

दस फीट से गहरा था पानी

बावड़ी के अंदर पानी 10 फीट गहरा था। पानी के इतने गहरे होने का कारण मरने वालों की संख्या ज्यादा रही ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कमलनाथ और मुख्यमंत्री योग आदित्यानाथ ने घटा पर दुख जताया।

Exit mobile version