Global Investors Summit: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर आस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की सदस्य जेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स रहेंगी। यह सम्मेलन 8 से 10 जनवरी के बीच होगा।
इसके बाद 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेटर्स समिट भी आयोजित की जाएगी। इस बीच चीन में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है। वहीं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मांग की है कि इंदौर और मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने का काम किया जाए। इंदौर में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विदेशों से आने वाले नागरिकों को कार्यक्रम से पहले 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए।
- इंदौर में होगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन
- 8 से 10 जनवरी के बीच होगा सम्मेलन
- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री होंगे शामिल
- गुयाना के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
- कार्यक्रम में कई विदेशी नागरिक भी होंगे शामिल
- 11 और 12 जनवरी को होगी ग्लोबल इन्वेटर्स समिट
- कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने की मांग
- विदेशी नागरिकों को 7 दिन क्वारंटाइन किया जाए
- अतिथियों की कराई जाए कोरोना वायरस की जांच
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अपने बयान में कहा कि चीन और उसके साथ ही यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है। इन देशों में इस बार संक्रमण के फैलने की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है। पिछली बार भी भारत में जो संक्रमण फैला था वह विदेशों से आने वाले नागरिकों के कारण फैला था। ऐसे में हमें इंदौर और मध्यप्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में जाने से बचाने के लिए पुख्ता व्यवस्था करना चाहिए।
जल्द फैसला ले सरकार
संजय शुक्ला ने कहा कि इंदौर में सरकार की ओर से 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे विदेश के नागरिकों कार्यक्रम से पहले 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए। इन सभी नागरिकों की कोरोना के संक्रमण की जांच कराई जाए। उस जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जाए। विधायक शुक्ला ने मांग की है कि सरकार के द्वारा इस दिशा में गंभीरता के साथ फैसला लिया जाए। यह फैसला जल्दी लिया जाए।
बता दें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन विदेश मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है और प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इसे लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। ये कार्यक्रम मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग के लिये महत्वपूर्ण है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8 से 10 जनवरी के बीच होने वाला है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दूसरे दिन शामिल होंगे। तो वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी।
11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेटर्स समिट
इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के बाद 11-12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है। अधिकारियों ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न देशों के विभिन्न संगठनों और उद्योगों के लगभग ढ़ाई हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मैराथन बैठकें ले रहे हैं। उद्योगपतियों से बात करने के साथ ही समिट की तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं। समिट में अलग-अलग देशों और विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सीएम उद्योगपतियों को बता रहे हैं कि प्रदेश में बिजली, सड़क और पानी सहित उद्योगों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।