बस ड्राइवर की तरह इंडिगो विमान के पायलट के साथ पैसेंजर ने की मारपीट! …कांग्रेस बोले मंत्री और मंत्रालय मौन क्यों हैं ?

Indigo flight passenger pilot assault video goes viral

अभी तक आपने बस के ड्राइवर के साथ यात्रियों की मारपीट का नजारा देखा होगा। अब फ्लाइट के पायलट के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। ये विमान है इंडिगो का है जिसे दिल्ली से गोवा जाना था, लेकिन फ्लाइट में लगातार देरी के चलते एक पैसेंजन ने विमान के पायलट को पीट दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही इस मुददे को लेकर सियासी बयानबाजी भी हो रही है। दरअसल ये पूरा मामला उस वक्त हुआ, जब पायलट फ्लाइट में देरी के संबंध में जानकारी विमान में दे रहे थे। इस दौरान ही एक पैसेंजर जमकर गुस्सा हो गया। उसने पायलट के साथ जमकर मारपीट कर दी।

मारपीट का ये मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है। इस पर एक्शन लिया जाएगा। वहीं पायलट के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने बदसलूकी करने वाले पैंसेजर को नो-फ्लाई सूची में डालने का सुझाव दे डाला तो वहीं यूजर ने भी इस पर अपनी बात रखी और लिखा कि विमान के पायलट या केबिन क्रू को फ्लाइट में देरी से क्या लेना-देना है? बेचारे पायलट और केबिन क्रू मेंबर तो बस अपना काम कर रहे थे। इस पैंसेजर को तत्काल गिरफ्तार करें इतना ही नहीं उसे अब नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दें। ऐसे पैसेंजर की तस्वीर भी पब्लिश करें जिससे कि लोगों को सार्वजनिक रूप से उसके बुरे स्वभाव की जानकारी मिल सके, उसके बारे में पता चल सके।

यात्री असहाय होकर @DGCAIndia और उड्डयन मंत्री को टैग कर रहे हैं- पवन खेड़ा

इधर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नाराज यात्रियों ने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली है। ऐसे यात्रियों की शिकायतों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है, जो घंटों तक विमानों, एयरपोर्ट और यहां तक कि एयरोब्रिज के अंदर फंसे हुए हैं। अत्यधिक देरी, खराब कस्टमर सर्विस और एयरलाइंस की गैर-जिम्मेदारी यात्रियों को परेशान कर रही है। वे सिर्फ असहाय होकर @DGCAIndia और उड्डयन मंत्री को टैग कर रहे है, लेकिन मंत्री, मंत्रालय ने चुप्पी साध रखी है। दरअसल इंडिगो की इस फ्लाइट को सुबह की 7.40 बजे दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन दिल्ली में इस समय घना कोहरा छाया हुआ है। और इसकी वजह से उड़ान में भी लगातार देरी होती रही है। रविवार को भी सुबह से दोपहर तक महज फ्लाइट में देरी के शेड्यूल का ही अनाउंस होता रहा। जिससे यात्री परेशान हो गए। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार 15 जनवरी को करीब 110 उड़ानों में देरी हुई है। इसके साथ ही 79 उड़ान को रद्द करना पड़ा। इसके चलते अब उड़ानों में देरी का एवरेज समय भी अब 50 मिनट तक जा पहुंचा है।

खराब मौसम बन रहा देरी का कारण

दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली कई उड़ानों में देरी हो रही है। इसकी वजह उत्तर भारत में कोहरा छाने के साथ खराब मौसम को बताया गया है। इंडिगो ही नहीं स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी नामी एयरलाइंस ने भी जानकारी साझा कि हैं कि दिल्ली और कोलकाता में चल रहे खराब मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

Exit mobile version