बड़ा फैसला : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब पुरुष टीम के बराबर मिलेगी फीस, जानें अब कितनी होगी सैलरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एलान किया है कि अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पुरुषों बराबर मैच फीस दी जाएगी। बीसीसीआई की एन्युल जनरल मीट में महिला क्रिकेट टीम के आईपीएल पर मुहर लगने के बाद ये फैसला लिया गया।

अब हर मैच पर मिलेगी इतनी फीस

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विट करते हुए लिखा, ”बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को पुरुष प्लेयर्स के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट मैच में (15 लाख रुपए), वनडे में (6 लाख रुपए), टी-20 में (3 लाख रुपए) समान वेतन हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिंद।”

2017 से लगातार किए जा रहे बदलाव

2017 में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में टीम के पहुंचने के बाद से महिला क्रिकेट में लोगों की रुचि बढ़ी है। उसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। इस साल अगस्त में टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल किया था।

न्यूजीलैंड ने की इसकी शुरुआत

समान वेतन देने की शुरुआत न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने की थी। इसी साल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि महिला राष्ट्रीय टीम और घरेलू महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी।

यह भी पढ़ें : टी-20 विश्वकप में आयरलैंड ने किया एक और बड़ा उलटफेर

Exit mobile version