दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को लगे दो बड़े झटके, सरफराज़ और सौरभ को मिली टीम मे जगह..

दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को लगे दो बड़े झटके, सरफराज़ और सौरभ को मिली टीम मे जगह..

दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को लगे दो बड़े झटके, सरफराज़ और सौरभ को मिली टीम मे जगह..

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को विशाखापत्तनम मे खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे है। टीम के प्रमुख लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते टीम से बहार हो गए है। इस वजह से चयनकर्ताओं ने सौरभ कुमार, सरफराज़ खान और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है। बता दे की 5 मैचों की सीरीज में भारत को पहले मुकाबले में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट के चलते जडेजा रनआउट हो गए थे। पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें चलने में दिक्कतें हुईं। जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने हैदराबाद में ही अपने पैर का स्कैन कराया। जडेजा की स्कैन रिपोर्ट मुंबई इंस्टीट्यूट भेजी गई है, जहां सारे प्लेयर्स की स्कैन रिपोर्ट भेजी जाती है। उनकी रिपोर्ट्स आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही कन्फर्म हो पाएगा कि जडेजा एक टेस्ट से बाहर होंगे या पूरी सीरीज से। वहीं, केएल राहुल को थाई में दर्द की शिकायत है। इस कारण उन्हें भी दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है।

*सौरभ भी लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर
उत्तरप्रदेश के खिलाडी 30 साल के सौरभ भी लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 68 मैचों में 290 विकेट्स है। उन्होंने 2061 रन बनाए है, जिसमे 12 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है। सौरभ ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्होंने छह विकेट लेकर भारत-ए को जीत दिलाई थी।

*सरफराज़ को मिला मेहनत का फल…

मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास में 45 मैचों में करीब 70 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज़ को केएल राहुल के जगह शामिल किया गया है। अनुमान है की दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में सरफराज़ को मौका मिल सकता है।

*कुलदीप ले सकते है जडेजा की जगह
लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा की जगह खेल सकते है। कुलदीप के नाम भारत के लिए 8 टेस्ट मैचो में 34 विकेट है। कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में टेस्ट मैच खेला था।

*संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा {कप्तान} , यशसवी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयश अय्यर, सरफरज/रजत पाटीदार, के एस भरत {विकेटकीपर}, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

 

Exit mobile version