आधी रात में क्या हो रहा था विराट कोहली के बेंगलुरु वाले रेस्त्रां में …जानें पुलिस ने क्यों की रेस्त्रां के खिलाफ कार्रवाई

Indian cricket team star batsman Virat Kohli Bengaluru restaurant FIR

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार रन बनाकर या  कैच आउट करके नहीं बल्किी अपने रेस्त्रां के लेकर चर्चा में हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

पूरी खबर यह है कि बेंगलुरु में विराट कोहली का One8 Commune नाम से एक रेस्त्रां है। जिस के खिलाफ कर्नाटक की पुलिस ने अब FIR दर्ज की है। बता दें इस दौरान कनार्टक पुलिस ने कई दूसरे रेस्त्रां पर अपना शिकंजा कसा है। दरअसल पुलिस की ओर से कहा गया है कि देर रात तक यहां रेस्त्रां खुले रहते हैं जो तय समय सीमा का उल्लंघन है, ऐसे में इन सबके खिलाफ कार्रवाई की गई है। नियमों के उल्लंघन के चलते ये ऐक्शन लिया गया है।

बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित कोहली के पब के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। डीसीपी सेंट्रल का कहना है, ‘हमने देर रात 1 बजकर 30 मिनट तक संचालित होने वाले पब के खिलाफ कार्रवाई की है। हमें तेज म्यूजिक बजाए जाने की शिकायत मिली थी। पब को रात सिर्फ 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है, इससे आगे नहीं।’

बेंगलुरु के अलावा भी कई शहरों में विराट कोहली का One8 Commune है

बता दें विराट कोहली का One8 Commune बेंगलुरु ही नहीं इसकेे अलावा कोहली का पब दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल दिसंबर में ही बेंगलुरु ब्रांच की शुरुआत हुई थी। यह रत्नम कॉम्पलेक्स के 6वें फ्लोर पर स्थित है।

Exit mobile version