क्या भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं है सबकुछ ठीक ? इस स्टार गेंदबाज ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी . इस हार के बाद भारतीय टीम और मैनेजमेंट पर कई बड़े सवाल उठना शुरू हो गए हैं . इसी बीच भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज रविचंद्नन अश्विन ने टीम मैनेजमेंट पर बड़ा खुलासा करते हुए सबको चौंका दिया है. अश्विन ने अपने यूटूब चैनल के जरिए कहा है कि ड्रेंसिंग रूम कुछ ऐसा हो रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ है. उन्‍होंने कहा है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज के इस बयान के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है.

 

अश्विन के बयान से मची खलबली
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद से ही टीम को लेकर कई सवाल उठ रहे है. इन सवालों के बीच भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बयान ने खलबली मचा दी है. अश्विन ने अपने यूटूब चैनल पर कहा कि ड्रेसिंग रूम में पहले खिलाड़ी दोस्त हुआ करते थे , अब सिर्फ साथ काम कर रहे कलिग की तरह होते हैं. इससे पहले अश्विन डब्लूटीसी फाइनल की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने पर भी दुख जाहिर कर चुके हैं.

 

सुनील गावस्कर ने जताया दुख
भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम में माहौल सहीं नहीं होने पर दुख जताया है. गावस्कर ने कहा है कि खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को एक साथ होना चाहिए. इस दौरान भले ही वे खेल की बात ना करें, लेकिन वे किसी और विषय पर बात कर सकते हैं. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो ये बेहद निराशा की बात है. गावस्कर ने आगे कहा कि इसके पीछे खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सिंगल रूम भी हो सकते है, क्योंकि 20 पहले खिलाड़ियो को रूम्स में साथ रहना पड़ता है, जिससे उनमें बॉन्डिंग बनी रहती है.

Exit mobile version