पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर…पहलगाम पीड़ितों की सामने आईं ये प्रतिक्रियाएं
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के सुबह ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में नौ आतंकवादी ठीकानों पर हवाई हमला किया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 ठीकानों पर की गई कार्रवाई में वहां छुपे करीब 90 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब पहलगाम पीड़ितों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं हैं। आईये देखते हैं ये खास रिपोर्ट।
ऑपरेशन सिंदूर…आतंकी ठीकाने चूर
पहलगाम पीड़ितों की प्रतिक्रिया
पीड़ित परिजनों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा
भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का बदला पूरा करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठीकानों पर बड़ी कार्रवाई की है…ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने 90 आतंकियों को मार गिराया है…ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब पहलगाम पीड़ितों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.. पीड़ितों ने इस ऑपरेशन का खुलकर स्वागत किया है.. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग केंद्र सरकार की तारीफ की…
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की मां आशा ने #OperationSindoor पर कहा…ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है…वे उनके साथ हैं…जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है…..सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे…
पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों में संतोष जगदाले भी शामिल थे। उनकी बेटी असावरी जगदाले ने कहा…ऑपरेशन का नाम सुनकर वे बहुत रोईं थी। यह आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भावुक बातें कही हैं। शुभम द्विवेदी की पत्नी
ने प्रधानमंत्री मोदी को बहुत बहुत धन्यवाद देती हैं। प्रधानमंत्री ने उनके पति शुभम की मौत का बदला ले लिया है। जिस तरह से पाकिस्तान को जवाब दिया है। भारतीय सेना ने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह उनके पति शुभम को सच्ची श्रद्धांजलि है।
दिवंगत शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी का मार्मिक बयान भी सामने आया है। जिसमें जिन्होंने कहा “वे लगातार खबरें देख रहै हैं…भारतीय सेना को वे सलाम करते हैं…और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद जताते हैं.।
पुणे महाराष्ट्र के कौस्तुभ गणबोटे भी पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों की गोली का शिकार बने हैं। कौस्तुभ की पत्नी संगीता गणबोटे ने अब भारतीय सेना के OperationSindoor को लेकर प्रसन्नता जताई और कहा, जो कार्रवाई की गई है वो एकदम सही है। ऑपरेशन का नाम सिंदूर देकर महिलाओं को सम्मान भी दिया है। वहीं कौस्तुक गणबोटे के बेटे ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर कहा भारतीय सेना ने जो प्रतिशोध लिया है वह एकदम सही और समय पर है। ये होना ही चाहिए था। हम सभी को इसी की प्रतीक्षा थी । हमें भारत सरकार से बहुत उम्मीद लगकर थी, सरकार ने उम्मीदों को पूरा किया है। ये बिल्कुल सही किया। ऑपरेशन का नाम भी बिल्कुल सही रखा गया है। पीएम मोदी ने ‘सिंदूर’ नाम देकर सभी महिलाओं को सम्मान दिया है।
प्रकाश कुमार पांडेय